राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jhunjhunu Crime News: घर में सो रहे मां-बेटे को धारदार हथियार से काटा, खून से सन गया पूरा फर्श...बेटे की मौत, महिला की हालत गंभीर

Jhunjhunu Crime News: झुंझुनूं के धनूरी थाना क्षेत्र के हमीरी कलां से दिल दहला देने वाला मामला (Jhunjhunu Crime News) सामने आया है। यहां एक घर में सो रहे मां-बेटे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है। वारदात...
07:05 PM Aug 13, 2024 IST | Ritu Shaw

Jhunjhunu Crime News: झुंझुनूं के धनूरी थाना क्षेत्र के हमीरी कलां से दिल दहला देने वाला मामला (Jhunjhunu Crime News) सामने आया है। यहां एक घर में सो रहे मां-बेटे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है। वारदात में बेटे की मौत हो गई है। मां की हालात नाजुक बनी हुई है। जिसे गंभीर हालात में जयपुर रेफर किया है। दोनों अपने घर के आंगन में अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। खून बह रहा था। मरने वाले की पहचान अजय 25 पुत्र मनफूल के रूप में हुई है। वहीं माया(45) पत्नी मनफूल की हालत गंभीर है। उसे जयपुर रेफर किया गया है। घटना के दौरान मां और बेटा दोनों ही घर पर थे।

बदले की आशंका

मृतक के बड़े भाई दिनेश ने बताया कि आठ-दस दिन पहले गांव में चोरी की वारदात हुई थी, पूछताछ के लिए पुलिस छोटे भाई अजय को लेकर गई थी। पूछताछ में अजय ने गांव के ही एक व्यक्ति का नाम पुलिस को बताया था। बाहर आने के बाद उसने छोटे भाई अजय को धमकी दी थी। मृतक के बड़े भाई दिनेश ने बताया कि वह काम के सिलसिले से जयपुर रहता है। वारदात के दौरान भी जयपुर ही था। चचेरे भाई ने फोन कर घटना की जानकारी दी। पिता भी दूसरी जगह कारपेंटर का काम करते हैं। वारदात के दौरान मां और छोटा भाई ही घर पर थे।

डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया

ग्रामीण डिप्टी हरिसिंह धायल ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि एक घर में दो लोग अचेत अवस्था में पडे़ हैं। खून बह रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो अजय की मौत हो चुकी थी। वहीं उसकी मां माया देवी की सांसे चल रही थी। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। जांच कर रहे हैं।

खाट पर पड़ी थी बेटे की लाश

मां - बेटे अपने घर में आंगन में खाट पर अचेत अवस्था में पडे हुए थे। आंगन में खून बह रहा था। आज सुबह करीब 11 बजे के आसपास पडोस में रहने वाली एक महिला छत पर चढ़ी तो हक्का बक्का रह गई। आंगन में खून बहता देख अपने परिवार के लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए। घर के अंदर जाकर देखा तो मां-बेटे अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। बेटे की मौत हो चुकी थी, मां की सांस चल रही थी। इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माया देवी को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे गंभीर हालात में जयपुर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें: झुंझुनूं में हो रहा था क्राइम सीन रिक्रिएट, मौका देखकर भागने लगे दोनों बदमाश...फिर पुलिस ने गजब कर दिया!

Tags :
Jhunjhunu Crime NewsMother and son attacked with sharp weapons in Jhunjhunuझुंझुनूं अपराधझुंझुनूं में मां और बेटे पर जानलेवा हमलाराजस्थान की खबर
Next Article