राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jhalawar: DJ पर चल रहा था डांस...फिर शादी समारोह में क्यों मचा कोहराम ? 24 साल के युवक की मौत

झालावाड़ के खानपुर में बारात में डांस करते-करते युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है युवक को साइलेंट अटैक हुआ था।
10:03 AM Feb 06, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Jhalawar News Rajasthan: राजस्थान के झालावाड़ में एक शादी समारोह के दौरान DJ पर डांस चल रहा था। (Jhalawar News Rajasthan) इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि शादी की खुशियां गम में बदल गईं। 24 साल का एक लड़का डांस करते करते अचानक बेहोश हो गया और कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया। मगर डॉक्टर्स ने साइलेंट हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है।

बारात में डांस करते-करते युवक की मौत

यह मामला झालावाड़ के खानपुर का है। जहां एक युवक दोस्त की निकासी में शामिल होने गया था, बारात निकासी के दौरान DJ पर डांस चल रहा था, 24 साल का राघवेंद्र भी दोस्त की शादी की खुशी में पूरे जोश के साथ डांस कर रहा था। मगर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, राघवेंद्र को चक्कर आने लगे और वो बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मगर तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

साइलेंट हार्ट अटैक से मौत की आशंका

डॉक्टर्स को युवक के साइलेंट हार्ट अटैक से मौत की आशंका है। हालांकि परिजन युवक के शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव ले गए। इधर, इस घटना से शादी समारोह की सारी खुशियां गम में बदल गईं। लोग शादी की मुबारकबाद देने की जगह मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते दिखे। शादी में होने वाला स्टेज प्रोग्राम रोक दिया गया, DJ भी बंद करवा दिया गया।

RAS की तैयारी कर रहा था राघवेंद्र

राघवेंद्र माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह RAS की तैयारी कर रहा था और एग्रीकल्चर में MSC के साथ बीएड की पढ़ाई कर चुका था। फिलहाल राघवेंद्र कोटा में रह रहा था और यहीं से तैयारी कर रहा था। उसकी दो बहन भी हैं, जिनमें एक की शादी हो चुकी है। बुधवार को जरगा गांव में गमगीन माहौल में राघवेंद्र के शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना से हर शख्स स्तब्ध नजर आया।

(झालावाड़ से राजेश परिहार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: विधानसभा में हंगामा! MLA इंदिरा मीणा ने पूछा...राइजिंग राजस्थान क्या है? मुख्यमंत्री के बेटे की फर्मों को कितने टेंडर?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: हमारे शिक्षा मंत्री अति विद्वान...सदन में बोले पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, दिलावर ने दिया क्या जवाब?

Tags :
Jhalawar NewsJhalawar News RajasthanRajasthan NewsYouth dies due to heart attackझालावाड़ न्यूजराजस्थान न्यूज़हार्ट अटैक से युवक की मौत
Next Article