राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

प्यार से तकरार और फिर वार! पत्नी ने पति की जीभ चबा डाली, शादी के 45 दिन बाद बवाल!

झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता ने अपने पति की जीभ दांत से काट दी...
12:49 PM Mar 21, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jhalawar Crime News: झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता ने अपने पति की जीभ दांत से काट दी। यह घटना बकानी कस्बे के ज्योति नगर में हुई, जहां कन्हैयालाल सेन की शादी करीब डेढ़ महीने पहले सुनेल थाना क्षेत्र के कादरनगर निवासी रवीना सेन से हुई थी।

घटना के दिन, रवीना के पिता उसे ससुराल बकानी छोड़कर गए थे। रात में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जो इतना बढ़ गया कि रवीना ने गुस्से में(Jhalawar Crime News) आकर अपने पति कन्हैयालाल की जीभ दांत से काट दी। घायल कन्हैयालाल को तुरंत बकानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश

घटना के बाद रवीना ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और धारदार दरातली से आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों ने किसी तरह उसे समझाकर दरवाजा खुलवाया, जिसके बाद स्थिति काबू में आई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के परिजनों को बुलाकर उन्हें उसकी सुपुर्दगी में दे दिया। वहीं, घायल कन्हैयालाल के परिवार ने अभी तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(झालावाड़ से राजेश परिहार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: डॉ. किरोड़ी का प्रशासन पर हमला, ‘अलवर में माफिया और अफसर मिलकर खेल रहे हैं, जानें क्या है मामला!

यह भी पढ़ें:  दिल्ली में भजनलाल शर्मा का सियासी मास्टरस्ट्रोक! 10 मंत्रियों से गुप्त मंत्रणा, राजस्थान में क्या बड़ा फैसला?

Tags :
Domestic Violence CaseHusband Wife Disputejhalawar news in hindiJhalawar News RajasthanJhalawar rajasthan crime newsRajasthan Crime NewsShocking Crime Reportआत्महत्या की कोशिशघरेलू हिंसा का मामलाझालावाड़ क्राइम न्यूजपति पत्नी विवादपत्नी ने काटी पति की जुबानराजस्थान अपराध समाचार
Next Article