Jhalawar: 5 साल का बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा... झालावाड़ के पाडला गांव की घटना
Jhalawar Borewell Accident: राजस्थान के झालावाड़ में फिर एक मासूम बच्चा बोरवेल में गिर गया। बच्चा करीब पांच साल का है, (Jhalawar Borewell Accident) जो 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा है। बच्चा करीब तीस फीट की गहराई पर फंसा हुआ बताया जा रहा है, जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है। पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं
5 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा
झालावाड़ में पांच साल का बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। यह हादसा डग थाना इलाके में आज रविवार दोपहर करीब दो बजे पाडला गांव में हुआ। प्रह्लाद अपने माता-पिता के साथ खेत पर गया था। माता-पिता खेत में काम करने लगे और प्रह्लाद पास में ही खेल रहा था। खेलते-खेलते अचानक प्रहलाद बोरवेल के पास पहुंच गया और बोरवेल में गिर गया। बताया जा रहा है कि बोरवेल पत्थर से ढंका हुआ था, बच्चा उस पत्थर के साथ ही बोरवेल में गिर गया और 30 फीट पर फंसा हुआ है।
बच्चे को निकालने के प्रयास जारी
बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलने पर स्थानी पुलिस- प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया गया। गांव के लोगों को घटना का पता लगा तो भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। फिलहाल ग्रामीणों की मदद से बोरवेल में रस्सी डालकर बच्चे को निकालने की कोशिश की जा रही है। झालावाड़ से SDRF की टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया है। इसके बाद रेस्क्यू में तेजी आएगी।
खेल-खेल में बोरवेल में गिरा मासूम
झालावाड़ जिले में किसी बच्चे के बोरवेल में गिरने की यह पहली घटना बताई जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है, वह कुछ दिन पहले ही खुदवाया गया था और इसे ढंका भी गया था। मगर इसके बावजूद बच्चे ने खेल-खेल में पत्थर हटा दिया और उसके साथ ही बोरवेल में गिर गया। इस घटना के बाद से पूरा गांव खेत पर जमा हुआ है, वहीं बच्चे के परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे हैं।
(झालावाड़ से राजेश परिहार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: जयपुर में दहशत! SMS और महात्मा गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा इंतजाम नाकाम?
यह भी पढ़ें: Rajasthan: बाघ ने किया इंसान का शिकार ! रणथम्भौर नेशनल पार्क में मिली लाश
.