• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jhalawar: जानलेवा लापरवाही ! खेत में खेल रहे बच्चों पर गिरी हाइटेंशन बिजली लाइन...दो बच्चों की दर्दनाक मौत

झालावाड़ के एक गांव में बिजली लाइन टूटकर गिरने से खेत में खेल रहे दो बच्चे झुलस गए, दोनों की मौत हो गई।
featured-img

Jhalawar Accident News: राजेश परिहार. राजस्थान के झालावाड़ में बिजली का हाइटेंशन लाइन ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली। (Jhalawar Accident News) इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि हाइटेंशन लाइन खेत में बने घरों के उपर से गुजर रही है, अगर बिजली विभाग इनकी मरम्मत करता तो तार नहीं टूटता और दो बच्चों की जान नहीं जाती।

बिजली लाइन टूटने से दो बच्चों की मौत

यह दर्दनाक घटना झालावाड़ जिले के अकलेरा रीछवा मार्ग पर हुई। जहां कुछ परिवार खेतों पर बने मकानों में रहते हैं। इन मकानों के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। रविवार को अचानक यह हाइटेंशन बिजली लाइन टूट कर नीचे गिर गई। जिससे दो बच्चे करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों बच्चों की करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

खेत में खेल रहे बच्चों पर गिरी बिजली लाइन

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में खेत में खेल रहे 10 साल के देवकरण और यश को करंट लगा। जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गए और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही अकलेरा पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों बच्चों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

'बिजली विभाग सुन लेता तो नहीं होता हादसा'

हाइटेंशन लाइन टूटने की वजह से हुई दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन घरों से ऊपर से गुजर रही है। इन लाइनों की बिजली कर्मचारी समय- समय पर मरम्मत भी नहीं करते। कुछ दिन पहले भी स्पार्किंग हुई थी, जिस पर बिजली विभाग को शिकायत की थी, मगर सुनवाई नहीं हुई और आज यह हादसा हो गया। ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों के लिए आर्थिक सहायता की मांग भी की है।

यह भी पढ़ें: नए जिले खत्म करने से आक्रोश...शाहपुरा में बाजार बंद, सांचौर में पूर्व मंत्री बोले- सलूम्बर जिला तो सांचौर क्यों नहीं ?

यह भी पढ़ें: भांकरोटा की आग का जख्म ताजा, जयपुर में फिर लगी भीषण आग, थिनर गोदाम से मचा हड़कंप!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो