JEE Student Missing From Train kota : जेईई का स्टूडेंट चलती ट्रेन से लापता, एग्जाम देने मां के साथ जा रहा था दिल्ली
JEE Student Missing From Train kota : कोटा। देश में जेईई एडवांस का एग्जाम कल है, इससे पहले एक जेईई स्टूडेंट्स के चलती ट्रेन से लापता होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है स्टूडेंट का एग्जाम सेंटर मुरादाबाद में आया है, जिसमें शामिल होने के लिए वो मां के साथ नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन से जा रहा था। मगर चलती ट्रेन से लापता हो गया।
जेईई एग्जाम देने मां के साथ जा रहा था दिल्ली
नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन से लापता हुए जेईई स्टूडेंट का नाम शशांक बताया जा रहा है। जिसे कल मुरादाबाद में जेईई एडवांस एग्जाम में शामिल होना था। इसके लिए शशांक अपनी मां के साथ कोटा से दिल्ली जा रहा था। शुक्रवार शाम 6 बजे शशांक अपनी मां के साथ नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के सैकंड एसी कोच में सवार हुआ। इस बीच रास्ते में मां को झपकी आ गई। इसी दौरान शशांक चलती ट्रेन से लापता हो गया।
रास्ते में मां को नींद आई और छात्र गायब
शशांक के चाचा सत्यम जैन का कहना है कि शशांक पिछले दो साल से कोटा में रहकर आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था। पिछले डेढ़ महीने से शशांक की मां पारुल भी उसके साथ कोटा में ही रह रही थी। शुक्रवार को मां- बेटे एग्जाम के लिए मुराबादाबाद जाने के लिए ट्रेन से रवाना हुए। सवाई माधोपुर स्टेशन निकलने के बाद शशांक की मां पारुल को नींद की झपकी आ गई। मथुरा स्टेशन के पास उनकी आंख खुली तो शशांक गायब था।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update : नौतपा का आरंभ ही प्रचंड, राजस्थान के फलौदी में 50 डिग्री तापमान
कई स्टेशन पर की तलाश नहीं लगा सुराग
शशांक की मां ने आसपास बैठे लोगों से पूछा मगर शशांक का पता नहीं लगा। इसके बाद जीआरपी को सूचना दी गई। गंगापुर सिटी और हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए। मगर शशांक का कोई सुराग नहीं लगा। मां का कहना है कि शशांक के पास सिर्फ 200- 300 रुपए ही हैं। शशांक अपना सेल फोन, स्मार्ट वॉच और सभी गैजेट्स भी छोड़ गया। उन्होंने कोटा पुलिस से भी शशांक की तलाश करवाने की मांग की है। तो जीआरपी दिल्ली में भी स्टूडेंट को तलाश रही है।
यह भी पढ़ें : PTI exam fraud: पीटीआई भर्ती परीक्षा, पास हुए आधे अभ्यर्थी डॉक्युमेंट्स जांच के घेरे में, फर्जी डिग्री का मामला
यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : छठें चरण में 58 सीटों पर 58.84% वोटिंग, बंगाल को छोड़ सभी जगह शांतिपूर्ण रहा मतदान
.