JDA Bulldozer Action in Jaipur: जयपुर में फिर 'गरजेगा' जेडीए का बुलडोजर!, हटाए जाएंगे 600 से अधिक अवैध निर्माण
JDA Bulldozer Action in Jaipur: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) आज (बुधवार, 26 जून) से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने जा रहा है। मानसरोवर स्टेशन के पास न्यू सांगानेर रोड से सांगानेर पुलिया तक 600 से ज्यादा अवैध निर्माण इस दौरान हटाए जाएंगे।
JDA ने दिया था पांच दिन का वक्त
जेडीए ने अवैध निर्माण करने वाले अतिक्रमियों को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया था। इस दौरान जेडीए अधिकारियों ने घर-घर जाकर लोगों को अवैध निर्माण स्वयं हटाने के लिए समझाइश भी की। इसका असर यह रहा कि कुछ लोगों ने अपने स्तर पर ही स्वयं के अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए, ताकि जेडीए के बुल्डोजर के मुकाबले कम नुकसान हो। इसीलिए मंगलवार को स्थानीय लोगों ने अपना सामान सुरक्षित रूप से हटा लिया।
स्थानीय व्यापारी कर रहे हैं विरोध
अतिक्रमण हटाने के लिए जेडीए ने लोगों को संसाधन भी उपलब्ध कराए। फिर भी बड़ी संख्या में अतिक्रमण अभी मौजूद हैं। अब बुधवार 26 जून को जेडीए अपने स्तर पर कार्रवाई शुरू करेगा। इसकी शुरुआत मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से रजतपथ तक के अतिक्रमण हटा कर होगी। हालांकि जेडीए की इस कार्रवाई का स्थानीय व्यापारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। विरोध करने वाले भाजपा नेताओं, विधायक सहित कई मंत्रियों से गुहार लगा चुके हैं।
क्या कहना है JDA का?
जेडीए ने बताया, "टीम न्यू सांगानेर रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करेगी। इसके लिए बुलडोजर की मदद ली जाएगी। कार्रवाई से पहले जेडीए ने लोगों को पर्याप्त समय दिया है। जेडीए के द्वारा समय समय पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।"
ये भी पढ़ें: Tissue Culture Technique: जोधपुर के इस खजूर की है पब्लिक में भारी डिमांड, आखिर क्यों है ये इतना खास? जानिए
ये भी पढ़ें: काम की खबर: फायदे में रहेंगे अगर लगा ली मोठ के ये किस्म, मानसून में होगी किसानों की बल्ले-बल्ले