• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जालोर के बिजनेसमैन की लखनऊ में मिली न्यूड लाश... आधार कार्ड और गायब गर्लफ्रेंड का रहस्य, जाने क्या है मामला!

होटल के बाथरूम में मिली उनकी न्यूड लाश, और साथ में मौजूद गर्लफ्रेंड का फरार होना, इस घटनाक्रम ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं
featured-img

Jalore Crime News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जालोर के एक बिजनेसमैन की संदिग्ध मौत ने हर किसी को चौंका दिया है। होटल के बाथरूम में मिली उनकी न्यूड लाश, और साथ में मौजूद गर्लफ्रेंड का फरार होना, इस घटनाक्रम ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार रात नहाने के दौरान अचानक गिरने से अचेत हो गए 44 वर्षीय नीलेश भंडारी का शव होटल में पाया गया। (Jalore Crime News)पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और मोबाइल नंबरों के आधार पर सबूत जुटाए जा रहे हैं। इस रहस्यमय मौत के पीछे क्या राज छिपा है, यह जानने के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

पत्नी का आधार कार्ड देकर लिया था कमरा

लखनऊ पुलिस के मुताबिक, नीलेश भंडारी 18 जनवरी को व्यापार के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे थे। उन्होंने अपनी मध्यप्रदेश निवासी गर्लफ्रेंड के साथ होटल सैफरान में कमरा नंबर 208 किराए पर लिया था। हालांकि, पानी की समस्या के चलते उनका कमरा बदलकर नंबर 302 किया गया। उसी कमरे के बाथरूम में सोमवार रात उनका शव नग्न अवस्था में मिला। होटल में चेक-इन के दौरान, नीलेश ने अपनी पत्नी डिंपल का आधार कार्ड देकर अपनी गर्लफ्रेंड की एंट्री कराई थी।

गर्लफ्रेंड का फरार होना...अस्पताल का घटनाक्रम

सोमवार रात नीलेश की गर्लफ्रेंड ने होटल स्टाफ की मदद से उन्हें अचेत हालत में लोहिया अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस जब अस्पताल पहुंची, तो गर्लफ्रेंड ने होटल से कुछ सामान लाने का बहाना बनाया और अपना हैंडबैग व डायरी लेकर फरार हो गई। पुलिस को होटल से डिंपल का आधार कार्ड मिला, जिससे यह पुष्टि हुई कि वह नीलेश की पत्नी हैं।

रात में टहलने के बाद नहाने गए थे नीलेश

पुलिस की जानकारी के अनुसार, नीलेश और उनकी गर्लफ्रेंड सोमवार रात होटल के पास टहलने गए थे। इसके बाद नीलेश बाथरूम में नहाने के लिए गए, जहां वे लड़खड़ा कर गिर गए। गर्लफ्रेंड ने जोर-जोर से चिल्लाया, जिसके बाद होटल स्टाफ मौके पर पहुंचा।

नीलेश का पारिवारिक जीवन.... जालोर में उनके संबंध

नीलेश भंडारी का परिवार बेंगलुरु में रहता था, जबकि वह लेटा गांव में भी अपने परिवार से मिलने आते रहते थे। उनके माता-पिता का निधन काफी समय पहले हो चुका था। नीलेश ने मेडिकल बिजनेस बंद करके जालोर में प्रॉपर्टी का काम शुरू किया था, और डेढ़ साल पहले वह फिर से बेंगलुरु शिफ्ट हो गए थे।

गांव में कोई नहीं, घर पर पड़े हैं ताले

नीलेश का परिवार बेंगलुरु में रहने के बावजूद लेटा गांव में उनका घर खाली पड़ा हुआ है। सरपंच शूजाराम के मुताबिक, नीलेश के माता-पिता की मृत्यु के बाद से उनके घर पर कोई नहीं रहता। उनके गांव में आखिरी बार डेढ़ महीने पहले नीलेश आए थे।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: कुलगुरु बनेंगे कुलपति…आयु सीमा घटेगी ! बजट सत्र के लिए क्या तैयारी कर रही राजस्थान सरकार?

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी में बड़ा फर्जीवाड़ा! 12 PTI सस्पेंड, 2023 से फर्जी दस्तावेज लगाकर उठा रहे थे सैलरी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो