Jaisalmer ERT commando injured by bullet : ERT कमांडो को लगी गोली, घायल जवान को ग्रीन कॉरिडोर बना पहुंचाया जोधपुर
Jaisalmer ERT commando injured by bullet : जैसलमेर में उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों के बीच ईआरटी कमांडो के सिर में गोली लगने का मामला सामने आया है। ईआरटी कमांडो एक बस से जोधपुर से जैसलमेर आ रहे थे। इस बीच यह हादसा हुआ। हालांकि गोली कैसे चली ? इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है। हादसे के बाद गंभीर घायल जवान को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर ले जाया गया।
जोधपुर से जैसलमेर आ रहे थे 10 कमांडो
इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के 10 जवान एक गाड़ी में जोधपुर से जैसलमेर आ रहे थे। जैसलमेर से करीब 20 किलोमीटर पहले जवान दिनेश कुमार के सिर में गोली लगने की घटना हुई। घायल कमांडो को गंभीर हालत में जवाहर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद दिनेश कुमार को जोधपुर रैफर कर दिया गया।
जैसलमेर से जोधपुर के बीच बनाया ग्रीन कॉरिडोर
घटना की सूचना के बाद एसपी सुधीर कुमार भी जवाहर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। इसके बाद घायल जवान दिनेश कुमार को जोधपुर ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। गंभीर घायल जवान दिनेश कुमार को ग्रीन कॉरिडोर से तुरंत जोधपुर ले जाया गया। इस दौरान एसपी ने खुद एम्बुलेंस को एस्कॉर्ट किया।
घायल जवान को चढ़ाया गया 4 यूनिट ब्लड
घायल जवान दिनेश कुमार को जोधपुर ले जाने से पहले जैसलमेर के जवाहर अस्पताल में 4 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। एम्बुलेंस में भी ब्लड चढ़ाने की व्यवस्था की गई। इसके लिए एम्बुलेंस में 3 यूनिट ब्लड का इंतजाम किया गया।
उपराष्ट्रपति के दौरे के चलते आ रहे थे जैसलमेर
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिन के दौरे पर जैसलमेर आ रहे हैं। उप राष्ट्रपति कल 13 जून को जैसलमेर पहुंचेंगे। इसे देखते हुए जैसलमेर में अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। दिनेश कुमार और इनके साथी ईआरटी कमांडो इसी वजह से जोधपुर से जैसलमेर रवाना हुए थे। इस बीच यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें : Udaipur MP Mannalal Threat : उदयपुर भाजपा सांसद मन्नालाल रावत को धमकी, लिखा- गेम बजाना पड़ेगा, वाडिया निकाल देंगे
यह भी पढ़ें : "आज हम हैं...कल हमारी यादें होंगी..." पाली में कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, व्हाट्सएप स्टेटस
.