राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"कपड़े के बने घोड़े की जांच करें...उसमें बम हो सकता है, रामदेवरा मेले में बम धमाके की धमकी..मची खलबली

Jaisalmer Ramdev Mela: (आसकरण सिंह) राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेवरा में चल रहे मेले से मंगलवार रात एक चौंका देने वाली घटना सामने आई जहां मंगलवार रात मेले में बम धमाके की धमकी दी गई. बम धमाके की धमकी...
11:10 AM Sep 11, 2024 IST | Rajasthan First

Jaisalmer Ramdev Mela: (आसकरण सिंह) राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेवरा में चल रहे मेले से मंगलवार रात एक चौंका देने वाली घटना सामने आई जहां मंगलवार रात मेले में बम धमाके की धमकी दी गई. बम धमाके की धमकी मिलने के बाद मेले में खलबली मच गई और वहं की पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई. वहीं पुलिस ने तुरंत मेला स्थल और आसपास के इलाके की छानबीन की लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इस मामले को लेकर जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने जानकारी दी कि जीआरपी के हेड कॉन्स्टेबल को पोकरण रेलवे स्टेशन पर एक पर्ची मिली थी जिसमें बम धमाके की धमकी लिखी हुई थी.

दरअसल पोकरण रेलवे स्टेशन पर बुकिंग खिड़की पर किसी व्यक्ति ने कुछ पर्ची छोड़ी जिसमें लिखा था कि - कपड़े के बने घोड़े लेकर आ रहे जातरुओं की जांच कीजिए उसमें बम हो सकता है और मैं डरते हुए बाथरूम में बैठकर ये लिख रहा हूं. पर्ची में आगे लिखा था कि आप लोग BSF और पुलिस को सूचना दो, आतंकी मंदिर को घोड़े में बम रखकर उड़ा सकते हैं इसलिए आप चैक करें. बता दें कि इससे पहले जयपुर में भी इस तरह के कई झूठी धमकी वाले मामले सामने आए थे जहां जांच करने पर कुछ नहीं पाया गया.

जांच में कुछ नहीं मिला

वहीं धमकी मिलने के बाद बाबा रामदेव समाधि समिति के पदाधिकारी भी इस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट दिखाई दिए. पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह पुलिस थानाधिकारी रामदेवरा शंकर लाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे बाबा रामदेव समाधि स्थल व उसके आसपास चढ़ाए गए कपड़े के घोड़े को तुरंत आनंन-फानन में बाहर निकलवा दिए.

इस संबंध में समाधि समिति की तरफ से सभी घोड़े को ट्रैक्टर ट्रॉली मैं रखकर कहीं और भिजवाए गए. वहीं अब बाबा रामदेव समाधि स्थल के आने वाले सभी श्रद्धालुओं को एक ही मुख्य द्वार से प्रवेश दिया जा रहा है और वहां पर सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए गए हैं.

Tags :
Baba Ramdevbaba ramdev jibaba ramdev mela jaisalmerbabari ramdev ji jaisalmerJaisalmerjaisalmer melajaisalmer ramdevraramdev babaramdev fairramdev jiramdev ji ke bhajanramdev mandirramdev melaramdev mela ramdevraramdevra jaisalmerजैसलमेर रामदेव मेलापोकरण बाबा रामदेवरामदेव मेला बम
Next Article