राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: रोबोटिक डॉग करेंगे बॉर्डर की चौकसी ! पहाड़- पानी दोनों में चल सकते, छुपे दुश्मन को ढूंढ कर मारेंगे

देश की सरहद पर अब रोबोटिक डॉग भी तैनात किए जाएंगे। भारतीय सेना ने राजस्थान की पोकरण फायरिंग रेंज में इनका अभ्यास किया।
06:26 PM Nov 22, 2024 IST | Rajasthan First

Jaisalmer News: देश की सीमा की चौकसी के लिए अब जवानों के साथ रोबोटिक मल्टी यूटीलिटी लेग्ड इक्विपमेंट भी तैनात होंगे। (Jaisalmer News) यह डॉग जैसा दिखने वाला उपकरण रोबोटिक डॉग भी कहलाता है, जो रडार और कैमरों से लैस है। इसे 10 किलोमीटर दूर बैठकर भी ऑपरेट किया जा सकता है। फिलहाल भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन की ओर से इन रोबोटिग डॉग के साथ जैसलमेर के पोकरण फायरिंग रेज में अभ्यास किया जा रहा है।

बॉर्डर की चौकसी करेंगे रोबोटिक डॉग्स

देश की सीमाओं पर अब जवानों के साथ रोबोटिक मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट (MULE) यानी रोबोटिक डॉग भी मुस्तैद रहेंगे। यह रोबोटिक डॉग किसी भी ऊंचे पहाड़ को चढ़ सकते हैं। तो पानी की गहराई में जाकर भी काम करने में सक्षम हैं। खास बात यह है कि इन रोबोटिक डॉग्स को 10 किमी दूर बैठकर भी ऑपरेट किया जा सकता है। एक घंटे चार्ज करने के बाद रोबोटिक डॉग लगातार 10 घंटे तक काम कर सकते हैं।

पोकरण में 7 दिन सेना ने किया अभ्यास

भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन राजस्थान के जैसलमेर की पोकरण फायरिंग रेंज में रोबोटिक डॉग के साथ अभ्यास कर रही है। सेना का यह अभ्यास 14 नवंबर से शुरु हुआ, जो 21 नवंबर तक चला। सेना ने इस डॉग के साथ दुश्मन को खोजने और उसे खत्म करने का अभ्यास किया। इसके अलावा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सहायता और परिवहन में सुधार के लिए लॉजिस्टिक्स ड्रोन का परीक्षण किया गया। भारतीय सेना ने बॉर्डर से लगे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उपयोग के लिए 100 रोबोटिक डॉग को शामिल किया है।

छुपे दुश्मन को खोज कर सकता गोलीबारी

रोबोटिक डॉग्स थर्मल कैमरों और रडार से लैस हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत इसकी डिजाइन है। यह बर्फ, रेगिस्तान, ऊबड़-खाबड़ जमीन, ऊंची सीढ़ियों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक में हर बाधा को पार करने में सक्षम है। रोबोटिक डॉग जवानों को किसी भी नुकसान से बचाकर दुश्मन के ठिकानों पर गोलीबारी कर सकते हैं। इसमें लगा कैमरा 360 डिग्री तक घूम सकता है। यह डॉग सामान का परिवहन भी कर सकते हैं। छुपे हुए दुश्मन को खोज सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: CBI की चित्तौड़गढ़ में रेड...नारकोटिक्स इंस्पेक्टर, दलाल को पकड़ा, 3 लाख की रिश्वत लेने का आरोप

यह भी पढ़ें: Rajasthan By-Election Result 2024: फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी! नतीजों से पहले सियासी हलचल, किसकी बढ़ी टेंशन?

Tags :
Indian ArmyJaisalmer newsRajasthan Newsrobotic dog in indian armyजैसलमेर न्यूज़पोकरण में सेना का रोबोटिक डॉग के साथ अभ्यासभारतीय सेना में रोबोटिक डॉगराजस्थान न्यूज़
Next Article