'...सबकी आंखों में आंसू जरूर लाऊंगा' सोशल मीडिया पर स्टोरी डालकर युवक ने उठाया खौफनाक कदम
Jaisalmer News Rajasthan: राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक खेत पर काम करने आया था, (Jaisalmer News Rajasthan) इस बीच उसने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट डाली और फिर खेत पर कमरे में बनी कड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव काे बरामद कर लिया है और सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है।
खेत पर फांसी लगाकर युवक ने दी जान
यह घटना जैसलमेर के मोहनगढ़ पुलिस थाना इलाके के देवा गांव की बताई जा रही है। जहां एक खेत पर बने कमरे में पंखे की कड़ी से युवक की लाश लटकी मिली। सुबह खेत मालिक खेत पर पहुंचा तो उसको घटना का पता लगा। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस के मुताबिक मृतक बाड़मेर के सेड़वा का रहने वाला था। उसने आत्महत्या क्यों की? इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
मौत से पहले सोशल मीडिया पोस्ट की
युवक ने सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर दो पोस्ट भी की थीं। इनमें एक पोस्ट में युवक ने लिखा था कि किसी को भी पता नहीं चलेगा मैं कैसे मरुंगा। लेकिन जैसे भी मरूंगा, मैं सबकी आंखों में आंसू जरूर लाऊंगा। एक पोस्ट उसने मां को याद करते हुए पोस्ट की थी। इसके बाद अब सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसी क्या वजह थी जिसकी वजह से युवक इतना परेशान था कि उसने अपनी जिंदगी ही खत्म कर दी।
तीन दिन पहले ही आया था जैसलमेर
युवक बाड़मेर का रहने वाला था, बताया जा रहा है वह तीन दिन पहले ही जैसलमेर आया था। यहां देवा गांव में खेत पर खेती का काम कर रहा था। दोपहर में खाना खाने के बाद वह खेत पर गया। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली और फिर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में परिजनों ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:DEEG: डीग में पुलिस का सर्च ऑपरेशन ! 2 DSP, 6 थानों के 200 पुलिस जवानों ने क्यों डाली रेड ?
.