रेगिस्तान में फूटी जलधारा बंद...अब विस्फोट की आशंका ! 500 मीटर एरिया में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध
Jaisalmer News Rajasthan: राजस्थान में रेतीले धोरों के लिए मशहूर जैसलमेर के मोहनगढ़ के एक गांव में (Jaisalmer News Rajasthan) बोरिंग के दौरान भूमि से अचानक पानी की धारा फूट पड़ी। जमीन से प्रेशर के साथ इतना पानी आ गया कि कुछ घंटों में आसपास का इलाका तालाब में तब्दील हो गया, अब धरती से जलधारा बंद हो गई है। तो यहां विस्फोट का खतरा मंडराने लगा है। ऐसी आशंका क्यों जताई जा रही है? यह भी बताते हैं
रेगिस्तान में फूटी जलधारा
यह आश्चर्यजनक घटना जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में हुई। जहां एक खेत में नलकूप की खुदाई करवाई जा रही थी, करीब 800 फीट खुदाई के बाद यहां अचानक जमीन से पानी की तेज धारा निकलने लगी। पानी इतने प्रेशर के साथ आया कि आसपास का इलाका कुछ ही घंटों में तालाब में तब्दील हो गया। वहीं करीब 50 टन वजनी बोरिंग मशीन इस गड्ढे में समा गई। इसके बाद यह घटना देशभर की सुर्खियों में छा गई। अब यहां जलधारा बंद हो गई है, मगर खतरे की आशंका बढ़ गई है।
विस्फोट की आशंका क्यों?
रेतीले धोरों में यह पानी की धारा इतने प्रेशर के साथ कैसे निकली? यह अभी जांच का विषय है। मगर यहां गैस होने की आशंका जताई जा रही है। जिसकी वजह से अंदेशा है कि यहां कभी भी गैस की वजह से धमाका हो सकता है या फिर जमीन भी धंस सकती है। इस आशंका को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। प्रशासन की ओर से इस खेत के 500 मीटर के एरिया में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। जिससे इस क्षेत्र में आवाजाही रोक दी गई है।
जांच रिपोर्ट आने का है इंतजार
रेगिस्तान में पानी की धारा फूटने की हैरतभरी घटना के बाद यहां केयर्न एनर्जी के एक्सपर्ट पहुंचे। उन्होंने यहां का मौका मुआयना किया है, अब इस मामले में तकनीकी एक्सपर्ट की मदद से जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कोई खुलासा हो पाएगा। फिलहाल यहां पुलिस-प्रशासन नजर रखे हुए है। प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को बोरिंग में गिरी मशीन को भी निकालने की कोशिश ना करने की हिदायत दी गई है।
यह भी पढ़ें: भांकरोटा हादसा, नरेश का थप्पड़..किरोड़ी की नाराजगी, 2024 की वो घटनाएं जिन्होंने हर किसी को हैरान किया
यह भी पढ़ें: "हम CBI से बोल रहे हैं..." फर्जी अफसर बनकर बुजुर्ग दंपति को लगाया चूना...ठग लिए पूरे 1 करोड़