राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जैसलमेर में ACB का सबसे बड़ा ट्रैप! 15 लाख की घूस लेते 2 तहसीलदार रंगे हाथ दबोचे

एसीबी की बीते दिनों में ये संभवत: सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों ही तहसीलदारों ने रजिस्ट्री और नामांतरण खोलने की एवज में कुल 60 लाख रुपये की घूस की डिमांड की थी.
02:45 PM Feb 17, 2025 IST | Rajasthan First

ACB Raid in Jaisalmer: राजस्थान में पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती इलाके जैसलमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जैसलमेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के 2 तहसीलदारों को घूस लेते हुए ट्रैप किया है. बता दें कि जिले के भणियाणा में तैनात तहसीलदार सुमित्रा गोदारा और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश को 15 लाख रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की बीते दिनों में ये संभवत: सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों ही तहसीलदारों ने रजिस्ट्री और नामांतरण खोलने की एवज में कुल 60 लाख रुपये की घूस की डिमांड की थी.

बता दें कि एसीबी की इस कार्रवाई का पूरा नेतृत्व एसीबी एएसपी पुष्पेंद्र सिंह ने किया. वहीं एसीबी डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में ये पूरा ऑपरेशन किया गया. दरअसल टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप बनाया और रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दोनों तहसीलदारों को गिरफ्तार किया. अब इस मामले में आगे जांच की जा रही है और एसीबी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

दोनों तहसीलदारों ने मांगी थी 60 लाख घूस

बता दें कि भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा गोदारा और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश की ओर से 60 लाख की घूस की डिमांड की गई थी और 15 लाख रुपए लेते हुए उन्हें दबोचा गया है. जानकारी के मुताबिक दोनों तहसीलदारों ने रजिस्ट्री और नामांतरण खोलने की एवज में घूस की डिमांड की थी.

रजिस्ट्री के लिए मांगी थी रिश्वत

गौरतलब है कि एसीबी जयपुर के इस ट्रैप की पूरी कार्रवाई जयपुर टीम की ओर से की गई है जहां जैसलमेर की टीम को इस ट्रैप के बारे में कोई भी सूचना नहीं दी गई और ये ऑपरेशन एकदम सीक्रेटली किया. वहीं दोनों तहसीलदारों ने एक सोलर कम्पनी की रजिस्ट्री करवाने के लिए रिश्वत की डिमांड की थी जिसके बाद निजी कम्पनी का मालिक मुकेश दोनों अधिकारियों से परेशान होकर ACB के पास पहुंचा. बता दें कि भणियाणा और फतेहगढ़ में सोलर प्लांट लगाने के लिए रजिस्ट्री और नामांतरण करवाने के लिए फरियादी मुकेश कई दिनों से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था.

Tags :
acb raid in jaisalmerACB Raid in Rajasthanacb raid tahsildarjaisalmer acb raiddJaisalmer newsJaisalmer News RajasthanJaisalmer news updateएसीबी रेड राजस्थानजयपुर एसीबी टीमजयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरोजैसलमेर एसीबी रेडजैसलमेर न्यूज़जैसलमेर न्यूज राजस्थान
Next Article