जयपुर में भयावह अग्निकांड! LPG टैंकर फटने से 5 लोग जिंदा जले...फोटो में देखिए हादसे का खौफनाक मंजर!
Jaipur LPG Tanker Blast Incident: राजधानी जयपुर के लिए शुक्रवार की सुबह एक दुखद खबर लेकर आई. अलसुबह जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे-8 पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक केमिकल से भरे टैंकर में धमाका होने के बाद भयावह हादसा हो गया. इस घटना में अभी तक 5 लोगों के जिंदा जलने की खबर है और 35 लोग झुलस गए हैं. बताया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. जानकारी के मुताबिक एलपीजी से भरे एक टैंकर ने एक ट्रक ने टक्कर मारी थी जिसके बाद टैंकर में ब्लास्ट हो गया और जलता हुआ केमिकल 200 से 300 मीटर दूर तक फैल गया. वहीं हाइवे पर जहां-जहां केमिकल गिरा वहां आग लग गई.
जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस टैंकर में हुआ ब्लास्ट, 5 लोग जिंदा जले, कई कारें और बस हुई राख@jaipur_police @BhajanlalBjp @PoliceRajasthan #BHANKROTA #Jaipur #Blast #Explosion #GasTanker #FireIncident #Rajasthan #RajasthanPolice #LatestNews pic.twitter.com/Xi2FcpOMaY
— Hind First (@Hindfirstnews) December 20, 2024
वहीं इस हादसे में 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आई हैं. इसके अलावा टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल कर राख हो गई है. फिलहाल अजमेर हाईवे को बंद कर दिया गया है. इधर ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्रियों ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया है.
नीचे फोटो में देखिए हादसे का मंजर कैसा था और कुछ ही देर में सबकुछ जलकर राख हो गया.
.