राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

खोले के हनुमान जी मंदिर में मच गया हड़कंप: रोप वे पर फंसे यात्रियों का रेस्क्यू, क्या आप जानते हैं क्या हुआ?

Hanuman Ji Temple Ropeway Rescue: खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर में स्थित रोप वे पर जिला प्रशासन की ओर से एक Mock drill  आयोजित की गई। इस Mock drill event के दौरान रोप वे पर फंसे यात्रियों को सफलतापूर्वक बचाया...
02:30 PM Sep 22, 2024 IST | Rajesh Singhal

Hanuman Ji Temple Ropeway Rescue: खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर में स्थित रोप वे पर जिला प्रशासन की ओर से एक Mock drill  आयोजित की गई। इस Mock drill event के दौरान रोप वे पर फंसे यात्रियों को सफलतापूर्वक बचाया गया। इसके साथ ही, रोप वे प्रबंधन की ओर से यात्रियों को टिकट में उम्र के अनुसार छूट भी दी जा रही है।

नागरिक सुरक्षा विभाग का समर्पण

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) शैफाली कुशवाह के नेतृत्व में आयोजित इस Mock drill  में नागरिक सुरक्षा विभाग, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के जवानों ने अपनी तत्परता दिखाते हुए रोप वे में फंसे यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया। शैफाली कुशवाह ने बताया कि इस दौरान जवानों और स्वयंसेवकों ने अपने कौशल और तकनीक का उपयोग करके ऊंचाई पर रोप वे की ट्रॉली में फंसे यात्रियों तक समय रहते सहायता पहुंचाई और उन्हें सुरक्षित रूप से नीचे उतारा।

रेस्क्यू का उद्देश्य

कमांडेंट विकास सिंह ने इस Mock drill  के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य रोप वे जैसी ऊंचाई वाले स्थानों से प्रभावितों के लिए जरूरी रेस्क्यू इंतजामों को सुनिश्चित करना था। इस अवसर पर निरीक्षक राजेन्द्र सिंह भाटी, मुख्य रोपवे निरीक्षक, चिकित्सा विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण और मंदिर प्रशासन के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

यात्रियों को मिल रहा डिस्काउंट

रोपवे के महाप्रबंधक महेंद्र सिंह ने बताया कि रोपवे संचालन को एक वर्ष पूर्ण होने पर एक विशेष योजना निकाली गई है। इस योजना के तहत जयपुर के स्थानीय निवासियों को उम्र के अनुसार टिकट में डिस्काउंट दिया जा रहा है। जैसे यदि किसी की उम्र 70 वर्ष है, तो उसे 70 प्रतिशत डिस्काउंट प्रदान किया जाएगा। यह योजना 30 सितंबर तक लागू रहेगी।

 

Tags :
Emergency DrillHanuman Ji TempleHanuman Ji Temple Ropeway RescueHanuman Ji Temple Safety DrillJaipur Newsjaipur news latestjaipur news updateJaipur RopewayJaipur Ropeway Discount SchemeJaipur Ropeway Incidentkhole ke hanumanKhole Ke Hanuman Ji Mandirkhole ke hanuman ropewayMock drill safetyNDRF OperationNDRF SDRF Rescue OperationPassenger SafetyPassenger Safety in RopewayPassengers Rescued Ropewayrajasthan jaipur newsrescue operationRopeway Anniversary DiscountsRopeway DiscountsRopeway Emergency DrillRopeway IncidentRopeway RescueRopeway Safety MeasuresSafety MeasuresShree Khole Ke Hanuman Ji Temple_jaipurखोले के हनुमान जी रोप-वेखोले के हनुमान जी रोप-वे price
Next Article