• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaipur Rape Case: पुलिस की आड़ में हैवानियत, बयान दर्ज कराने के बहाने कांस्टेबल ने बेटे के सामने किया गर्भवती महिला का बलात्कार

Jaipur Rape Case: सांगानेर पुलिस थाने में तैनात एक कांस्टेबल को एक विवाहित महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
featured-img

Jaipur Rape Case: सांगानेर पुलिस थाने में तैनात एक कांस्टेबल को रविवार को एक विवाहित महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी कांस्टेबल भगाराम के खिलाफ पीड़िता के पति की शिकायत के आधार पर शनिवार रात को एफआईआर दर्ज की गई।

क्या है पूरी घटना

एसीपी विनोद शर्मा के अनुसार, महिला के पति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि भगाराम उनकी पत्नी और तीन वर्षीय बेटे को शनिवार को एक होटल के कमरे में ले गया, जहां उसने बलात्कार किया।

बयान दर्ज करने के बहाने हुई घटना

दरअसल, पीड़िता के पति ने अपने पड़ोसी के खिलाफ एक दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके संबंध में बयान दर्ज करने के बहाने कांस्टेबल भगाराम ने महिला को अपने घर के पास बुलाया। इसके बाद वह महिला और उसके बेटे को अपनी बाइक पर बैठाकर होटल ले गया।

होटल में हुई वारदात

होटल पहुंचने पर कांस्टेबल ने कर्मचारियों को बताया कि महिला को कपड़े बदलने की जरूरत है और कमरे की मांग की। कमरे में ले जाकर आरोपी कांस्टेबल ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। एसीपी शर्मा ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल ने महिला को धमकी दी कि यदि उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उसके पति को जेल भेज देगा।

पुलिस की जांच जारी

एसीपी शर्मा ने कहा, "आरोपी कांस्टेबल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। महिला का चिकित्सीय परीक्षण भी किया जा रहा है ताकि बलात्कार और गर्भावस्था की पुष्टि हो सके।" इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और मामले की जांच तेजी से की जा रही है।

यह भी पढ़ें: "सांसद संजना जाटव का गुस्सा फूटा! घटिया काम देख बोलीं...इसे लड्डू बनाकर खाऊं या जनता को खिलाऊं?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो