राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

गूगल मैप पर भरोसा पड़ा भारी! ट्रेलर अचानक बाजार में कैसे आ पहुंचा? जानें पूरा मामला

Jaipur News:जब तकनीक पर अंधा विश्वास परेशानी का कारण बन जाए, तो यही हुआ राजस्थान के तूंगा कस्बे में। बुधवार रात गूगल मैप के गलत मार्गदर्शन पर एक विशाल दस चक्का ट्रेलर स्टेट हाईवे छोड़कर सीधे मुख्य बाजार में घुस...
04:46 PM Feb 06, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jaipur News:जब तकनीक पर अंधा विश्वास परेशानी का कारण बन जाए, तो यही हुआ राजस्थान के तूंगा कस्बे में। बुधवार रात गूगल मैप के गलत मार्गदर्शन पर एक विशाल दस चक्का ट्रेलर स्टेट हाईवे छोड़कर सीधे मुख्य बाजार में घुस गया! सारा बाजार सहम गया, (Jaipur News)और देखते ही देखते कई दुकानों को भारी नुकसान हुआ। (Jaipur News)ट्रेलर का बाजार में घुसना एक बड़ा हादसा बन गया, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को क्रेन बुलानी पड़ी। सवाल अब ये है....क्या कभी तकनीक में भरोसा करते वक्त हमें जरा सा भी शक नहीं करना चाहिए?

गूगल मैप्स की गलती से हुआ हादसा

जयपुर से दौसा जा रहे ट्रेलर चालक ने गूगल मैप्स का उपयोग किया, लेकिन गलत दिशा-निर्देशों के कारण वह व्यस्त तूंगा बाजार में घुस गया। ट्रेलर के बाजार में फंसने से कई दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों और अन्य प्रतिष्ठानों को नुकसान हुआ।

घंटों जाम... व्यापारियों का गुस्सा

रात एक बजे हुए हादसे के बाद बाजार की सड़क पूरी तरह से जाम हो गई। सुबह तक स्थिति बिगड़ी रही, जिससे व्यापारियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। व्यापारियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

पुलिस...क्रेन की मदद से निकाला ट्रेलर

तूंगा थाना पुलिस ने सूचना मिलने के बाद क्रेन की मदद से ट्रेलर को बाजार से बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। संकरी गलियों में फंसे ट्रेलर को निकालने में घंटों की मशक्कत के बाद करीब 10 बजे यह काम पूरा हुआ और यातायात सामान्य हुआ।

भविष्य में सावधानी की आवश्यकता

इस घटना से गूगल मैप्स पर अंधा विश्वास करने की समस्या उजागर होती है। प्रशासन को चाहिए कि भारी वाहनों के लिए सही मार्गदर्शन सुनिश्चित करे और संवेदनशील स्थानों पर दिशा-निर्देश लगाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई की मंजूरी देने में देरी क्यों ? गजेंद्र सिंह खींवसर ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें :सदन में घमासान! ‘कान की डाट खोलकर बैठें नेता प्रतिपक्ष’, वन राज्य मंत्री ने कहा… “सब जांच होगी!”

Tags :
Google MapsGoogle Maps Mistakejaipur news latestJaipur News RajasthanJaipur road AccidentTunga Villageजयपुर पुलिस कार्रवाईजयपुर समाचारजयपुर समाचार हिंदीट्रेलर हादसातूंगा कस्बातूंगा गांव ट्रेलर घटना
Next Article