जानिए REET की परीक्षा का नया फॉर्मेट... जनवरी में होगी परीक्षा, ओएमआर में पांच ऑप्शन, जवाब न देने पर कटौती!
Rajasthan REET Exam 2025 : राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई शुरुआत होने जा रही है! जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में राजस्थान एलिजिबिलिटी टेस्ट (रीट) का आयोजन होगा(Rajasthan REET Exam 2025 Date), जो लाखों युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर बन सकता है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने महत्वपूर्ण बदलावों की जानकारी दी, जो परीक्षा के पैटर्न को और भी सटीक और पारदर्शी बनाएंगे।
परीक्षा पैटर्न में बदलाव
शिक्षा संकुल में गुरुवार को शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया कि इस बार रीट परीक्षा के पैटर्न में राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड की तर्ज पर बदलाव किए गए हैं। अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में चार की जगह अब पांच विकल्प दिए जाएंगे।
निगेटिव मार्किंग का नया नियम
कुणाल ने जानकारी दी कि यदि कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भरता है, तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा। ऐसा न करने पर उसे निगेटिव मार्किंग का सामना करना पड़ेगा। अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
पारदर्शिता के लिए जिला प्रशासन का सहयोग
रीट परीक्षा को पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा। परीक्षा को लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि रीट के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने हर साल एक लाख पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है, जिससे खाली चल रहे शिक्षकों के पद भरे जा सकें।
रीट की जानकारी
रीट का पूरा नाम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है, जो सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक है। यह परीक्षा अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है और इसे पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो 3 साल के लिए मान्य होता है।
यह भी पढ़ें:Bikaner: राजस्थान में डेंगू बेकाबू...बीकानेर शहर में ही 400 से ज्यादा मरीज, CMHO बोले- मच्छरों से बचें
यह भी पढ़ें:क्यों बोले गृहमंत्री बेढ़म...'मेरी भैंस बीमार है'? जानिए इस अनोखे किस्से की पूरी कहानी!"
.