राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

'गैंगस्टर ने 2 करोड़ मांगे...पुलिस 76 लाख मांग रही' पीड़ित बोला- ऐसा पता होता तो पुलिस के पास क्यों जाता?

जयपुर के बिजनेसमैन को गैंगस्टर से सुरक्षा देने की एवज में पुलिस की ओर से 76 लाख रुपए मांगने का मामला आया है।
12:56 PM Mar 06, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Jaipur News Rajasthan: राजस्थान में एक अनोखा मामला सामने आया है, यहां एक बिजनेसमैन को गैंगस्टर रोहित गोदारा ने धमकी देकर दो करोड़ की फिरौती मांगी थी। (Jaipur News Rajasthan) गैंगस्टर से बचने के लिए बिजनेसमैन पुलिस के पास गया। पुलिस ने उसकी सुरक्षा में दो सिपाही तैनात कर दिए। मगर अब पुलिस ने पीड़ित बिजनेसमैन को करीब 76 लाख रुपए जमा कराने के लिए नोटिस भेजा है, जिसके बाद बिजनेसमैन के होश उड़ गए।

गैंगस्टर ने मांगी 2 करोड़ फिरौती

राजस्थान में गैंगस्टर इतने बेखौफ हैं कि आए दिन रंगदारी के लिए लोगों को धमका रहे हैं। अब फिर राजधानी जयपुर के बिजनेसमैन को धमकाने का मामला आया है, आरोप है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा ने जयपुर के बिजनेसमैन को फोन कर फिरौती के लिए धमकाया। गैंगस्टर ने बिजनेसमैन से दो करोड़ की फिरौती मांगी और फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। गैंगस्टर ने दो तीन बाद धमकी भरे कॉल किए तो व्यापारी डर गया और उसने पुलिस की मदद ली।

बिजनेसमैन को पुलिस ने दी सुरक्षा

बिजनेसमैन की ओर से पुलिस को इस मामले में शिकायत दी गई। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि गैंगस्टर उसे दो तीन बार कॉल कर दो करोड़ की फिरौती देने के लिए धमका चुका है, ऐसे में उसकी जान को खतरा है। इसके बाद जयपुर पुलिस ने एक्शन लिया और बिजनेसमैन को सुरक्षा देने के लिए दो सिपाही तैनात कर दिए। बिजनेसमैन भी पुलिस सुरक्षा मिलने के बाद निश्चिंत हो गया। मगर अब पुलिस ने ही बिजनेसमैन की नींद उड़ा दी है।

अब भेजा 76 लाख रुपए का नोटिस

बिजनेसमैन का कहना है कि गैंगस्टर ने दो करोड़ की फिरौती मांगी थी, जान से मारने की धमकी दी थी। तब उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। मगर अब पुलिस ने उसे सिक्योरिटी नोटिस भेजा है और करीब 76 लाख रुपए जमा कराने को कहा है। यह सिक्योरिटी राशि बिजनेसमैन को पुलिस सुरक्षा देने के एवज में मांगी गई है। जिसके बाद से व्यापारी काफी परेशान है, व्यापारी का कहना है कि अगर पैसे ही होते तो वह सुरक्षा के लिए पुलिस के पास क्यों जाता? क्या गैंगस्टर से सुरक्षा के बदले पुलिस को पैसे देने पड़ेंगे? अगर पुलिस को सुरक्षा के बदलने पैसे लेने थे तो पहले बताना चाहिए था।

यह भी पढ़ें: कम अटेंडेंस के चलते आया खतरे में भविष्य! छात्र को घर से बुलाकर दिलवाई परीक्षा, बूंदी में आया अनोखा मामला 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 80 बीघा जमीन, 1.31 करोड़ कैश....ज्वैलरी-कार ! भांजी की शादी में 14 करोड़ का मायरा

Tags :
gangster rohit godaraGangster Rohit Godara ransom threatJaipur News RajasthanRajasthan NewsRajasthan Policeगैंगस्टर रोहित गोदारागैंगस्टर रोहित गोदारा ने दी धमकीजयपुर न्यूजजयपुर न्यूज राजस्थानराजस्थान न्यूज़
Next Article