Jaipur: लेडी टीचर ने क्लास के बच्चों से करवाया कुछ ऐसा काम ? शिक्षा विभाग को तुरंत लेना पड़ा सख्त एक्शन
Jaipur News Rajasthan: जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सरकारी स्कूल की एक महिला शिक्षक ने क्लास के बच्चों से कुछ ऐसा काम करवा दिया। जिसकी वजह से अब शिक्षा विभाग को सख्त एक्शन लेना पड़ा है। शिक्षा विभाग ने लेडी टीचर को APO कर दिया है। वहीं मामले की जांच पूरी होने तक उन्हें बीकानेर हेड ऑफिस से अटैच किया गया है। आखिर लेडी टीचर ने ऐसा क्या काम बच्चों से करवाया था? यह भी आपको बताते हैं
लेडी टीचर ने क्लास के बच्चों से दबवाए पैर !
यह मामला जयपुर के करतारपुरा के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल का है। कुछ समय पहले इस स्कूल की लेडी टीचर का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें शिक्षिका क्लास के बच्चों से पैर दबवाते नजर आ रहीं थीं। वीडियो वायरल होने के बाद सरकारी स्कूल के अध्यापकों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे। मामला शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के भी संज्ञान में आया। इसके बाद अब शिक्षा विभाग ने लेडी टीचर को APO कर दिया है। वहीं मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग ने बिठाई जांच, लेडी टीचर APO
करतारपुरा के जिस सरकारी स्कूल की शिक्षिका का यह वीडियो है, यह कब का है? इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। मगर वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षिका क्लास में लेटी हैं। बच्चे उनके पैरों पर खड़े होकर पैर दबा रहे हैं। स्कूल की हेडमास्टर का कहना है कि वीडियो कब का है, यह तो पता नहीं। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है। शिक्षिका को APO कर दिया गया है। वहीं यह भी सामने आया है कि शिक्षिका को साइटिका की प्रॉब्लम है।
यह भी पढ़ें:जानिए REET की परीक्षा का नया फॉर्मेट... जनवरी में होगी परीक्षा, ओएमआर में पांच ऑप्शन, जवाब न देने पर कटौती!
यह भी पढ़ें:राजस्थान में उपचुनाव से पहले इस समुदाय की चेतावनी! क्या भाजपा को लगेगा जोर का झटका?
.