राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaipur: शादी से पहले बच्चा क्यों चाहता था प्रेमी जोड़ा...? जयपुर जंक्शन से बच्चा चोरी मामले में बड़ा खुलासा

जयपुर से धुलंडी के दिन चोरी हुए बच्चे को पुलिस ने सुरक्षित ढूंढ निकाला है, इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
10:35 AM Mar 18, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Jaipur News Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर से अपह्रत चार साल का बच्चा पुलिस ने ढूंढ निकाला। (Jaipur News Rajasthan) इस मामले में पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है, जिन्होने रेलवे स्टेशन से बच्चे को किडनैप किया था। इन दोनों से पूछताछ में बच्चे के अपहरण को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी बच्चा चुराने के लिए आठ महीने से प्लानिंग कर रहे थे।

जयपुर जंक्शन से चोरी हुआ बच्चा मिला

जयपुर रेलवे जंक्शन से धुलंडी के दिन चार साल का बच्चा अचानक गायब हो गया। वह बहनों के साथ रेलवे प्लेटफॉर्म पर था, वहां से अचानक गायब हो गया। पिता को काफी तलाश के बाद भी बच्चा नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरु की। पुलिस CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी तक पहुंच गई और बच्चा भी ढूंढ निकाला। अब इस मामले में गिरफ्तार प्रेमी जोड़े ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

शादी से पहले बच्चा चाहता था प्रेमी जोड़ा?

जयपुर जंक्शन से बच्चा चोरी मामले में पुलिस ने प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुंदर और उसकी प्रेमिका जीविका जयपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। इस बीच सुंदर को पता लगा कि उसकी प्रेमिका की नसबंदी हो चुकी है। इस बात पर दोनों में विवाद भी हुआ, इसके बाद सहमति बनी कि बच्चा होने पर ही दोनों शादी करेंगे। इसके बाद दोनों बच्चा चुराने की प्लानिंग में जुट गए।

8 महीने तक की बच्चा चोरी की प्लानिंग

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने 8 महीने तक प्लान बनाया। इस दौरान रेलवे स्टेशन सहित भीडभाड़ वाली जगहों पर रैकी की। धुलंडी के दिन रेलवे स्टेशन पर एक बच्चा बहनों के साथ बैठा दिखा। तो जीविका ने उसे अपनी तरफ आने का इशारा किया, बच्चा नहीं आया तो जीविका ने उसे टॉफी दिखाई। टॉफी का लालच दिखाकर जीविका बच्चे को प्लेटफॉर्म से बाहर तक ले आई। इसके बाद पहले ऑटो और फिर पैदल ही दोनों बस  स्टैंड पहुंचे और यहां से महवा चले गए।

अब पुलिस की गिरफ्त में प्रेमी जोड़ा

पिता से बच्चा चोरी होने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस को CCTV फुटेज से आरोपियों के ऑटो में बैठने का पता लगा, ऑटो चालक ने आरोपियों को बस स्टैंड छोड़ने की बात बताई। इसके बाद पुलिस ने पड़ताल कर आरोपी का मोबाइल नंबर निकाला और लोकेशन ट्रेस कर महवा से आरोपी प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया। वहीं बच्चे को भी सुरक्षित उसके पिता के पास पहुंचा दिया, जिस पर पिता ने जयपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुसी पाकिस्तानी महिला, क्यों नहीं लौटना चाहती पाक?

यह भी पढ़ें: रेवंतराम डांगा के आरोपों पर बोले हनुमान बेनीवाल! "जहां भी रहेंगे, वही हरकतें करेंगे, यही उनका काम है

Tags :
Child theft case from Jaipur JunctionJaipur Crime NewsJaipur News RajasthanJaipur policeRajasthan Newsजयपुर क्राइम न्यूजजयपुर जंक्शन से बच्चा चोरी मामलाजयपुर न्यूज राजस्थानजयपुर पुलिसराजस्थान न्यूज़
Next Article