राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान में युवाओं के लिए बंपर भर्तियां, 81 हजार पदों पर कैलेंडर जारी..जनवरी में मिलेंगी इतनी सरकारी नौकरियां

भजनलाल सरकार 81 हजार युवाओं नौकरी देने जा रही है जहां सरकार ने साल 2025 में 81 हजार पदों पर परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है.
10:48 AM Jan 04, 2025 IST | Rajasthan First

Rajasthan Government Jobs: राजस्थान में युवाओं और बेरोजगारों के लिए ये साल शानदार रहने वाला है जहां वर्तमान सरकार आने वाले दिनों में युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों की लाइन लगाने वाली है. जानकारी के मुताबिक इस साल भजनलाल सरकार 81 हजार युवाओं नौकरी देने जा रही है जहां सरकार ने साल 2025 में 81 हजार पदों पर परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है.

वहीं जनवरी महीने में सरकार की लगभग 13 हजार 500 युवाओं को नियुक्ति पत्र देने की भी तैयारी है. मालूम हो कि सरकार द्वारा कार्यकाल के पहले ही साल में करीब 47 हजार पदों पर युवाओं को नियुक्तियां दी जा चुकी है. वही लगभग 15 हजार पदों के लिए आयोजित परीक्षाओं के नतीजे भी जल्द जारी होने वाले हैं. बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा खुद अगले 5 सालों में करीब 4 लाख सरकारी नौकरियां देने की बात कह चुके हैं.

 

Tags :
12th pass government jobs in rajasthanbest government jobs in rajasthanbhajanlal governmentCM Bhajanlal SharmaCM भजनलाल शर्माnew reet vacancy in rajasthanRajasthan Governmentrajasthan new vacancyrajasthan new vacancy 2025rajasthan vdo bharti 2025top 10 government jobs in rajasthanभजनलाल शर्माभजनलाल शर्मा कैबिनेटयुवा रोजगारराजस्थान नौकरियांराजस्थान सरकारी नौकरीसरकारी नौकरियां राजस्थानसरकारी नौकरी
Next Article