राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

विधानसभा में कांग्रेस MLA और मार्शलों के बीच धक्कामुक्की, महिला MLA की चूड़ियां टूटीं...मुकेश भाकर के निलंबन पर बवाल

Rajasthan Assembly Session: राजधानी जयपुर में राजस्थान विधानसभा में सावन महीने के तीसरे सोमवार का दिन हो-हल्ला और जोरदार गतिरोध के नाम रहा. सदन में विधायकों से उनके अनुभव सुनने के नवाचार की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष...
05:56 PM Aug 05, 2024 IST | Avdhesh

Rajasthan Assembly Session: राजधानी जयपुर में राजस्थान विधानसभा में सावन महीने के तीसरे सोमवार का दिन हो-हल्ला और जोरदार गतिरोध के नाम रहा. सदन में विधायकों से उनके अनुभव सुनने के नवाचार की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष की ओर से हंगामा होने लगा जिसके बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी ने लाडनूं मुकेश भाकर को मार्शल बुलाकर विधानसभा के बजट सत्र की शेष कार्यवाही से निलंबित कर बाहर निकालने के आदेश दिए. जानकारी के मुताबिक भाकर पर सोमवार को सदन में हंगामे के दौरान स्पीकर वासुदेव देवनानी की तरफ गलत इशारे करके दुर्व्यवहार करने के आरोप हैं.

वहीं इधर विधायक भाकर को सस्पेंड करने के बाद मार्शल जब उन्हें बाहर ले जाने लगे तो कांग्रेस विधायकों ने घेरा बनाकर विरोध जताया और इस दौरान मार्शल और कांग्रेस विधायकों के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई. वहीं इस दौरान वरिष्ठ विधायक ​हरिमोहन शर्मा जमीन पर गिर पड़े और विधायक अनिता जाटव की चूड़ियां टूट गई. हालांकि इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं विपक्ष के विधायक अभी भी सदन में मौजूद है जिनसे वार्ता कर मामले को शांत किए जाने के प्रयास हो रहे हैं.

मुकेश भाकर के निलंबन पर सारा बवाल

दरअसल राजस्थान विधानसभा में स्पीकर ने सोमवार को नवाचारों पर चर्चा के लिए दिन तय किया था जहां नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल पर उनके बेटे को जोधपुर में अधिवक्ता लगाने का आरोप लगाया जिसके बाद से पूरा हंगामा शुरू हो गया. वहीं इस आरोप के बाद विपक्ष के विधायक वेल में आकर नारेबाज़ी करने लगे और लगातार हंगामा करने लगे.

इसी दौरान कांग्रेस के विधायक मुकेश भाकर की एक हरकत से स्पीकर नाराज़ हो गए और स्पीकर ने मुकेश भाकर से कहा कि आप आसन को इस तरह से उंगली नहीं दिखा सकते हैं. वहीं भाकर के नहीं मानने पर स्पीकर ने भाकर को बजट सत्र की कार्यवाही के लिए सदन से निलंबित करने का आदेश दिया और मार्शल को बुलाकर सदन से बाहर निकालने को कहा.

डोटासरा-गहलोत ने की निंदा

वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. गहलोत ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि पहले विधानसभा में कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर का निलंबन तथा जबरन निष्कासन फिर मार्शलों द्वारा वरिष्ठ विधायक हरिमोहन शर्मा को जमीन पर गिराना व महिला विधायक अनिता जाटव से बदसलूकी कर उनकी चूड़ियां तक तोड़ देने कि मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि यह राज्य की BJP सरकार की तानाशाही सोच का नतीजा है जिसके कारण चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा दुर्वव्यहार किया गया. 

इधर पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार सदन की गरिमा ख़त्म करने पर तुली है, विधानसभा में कांग्रेस की महिला विधायक अनीता जाटव एवं हरिमोहन शर्मा समेत अनेक सदस्यों के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार अत्यंत निंदनीय है. सदन की कार्यवाही से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर का निलंबन इनकी तानाशाही का नमूना है, सत्ता के घमंड में चूर भाजपा सरकार सदन में जनता के मुद्दों पर जवाब देने की जगह विपक्ष की आवाज़ को कुचलने का कुप्रयास कर रही है.

Tags :
congress mla mukesh bhakarJaipur Newsrajasthan assemblyRajasthan Assembly Budget Sessionrajasthan assembly live todayrajasthan assembly sessionrajasthan bjp mlarajasthan congress mlatikaram jullyटीकाराम जूलीमुकेश भाकरराजस्थान विधानसभाराजस्थान विधानसभा बजट सत्रराजस्थान विधानसभा सत्रवासुदेव देवनानी
Next Article