'बकवास की तो गाड़ी चढ़ा दूंगा...' ABVP कार्यकर्ताओं पर भड़के बीजेपी विधायक भागचंद टांकड़ा
Jaipur News Rajasthan: राजस्थान में भाजपा विधायक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने धमकाने का आरोप लगाया है। (Jaipur News Rajasthan) ABVP का कहना है कि उनके संगठन के कार्यकर्ता सोमवार को जयपुर के हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, इस दौरान विधायक भागचंद सिंडिकेट की बैठक में शामिल होने पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया, इसके बाद विधायक ने धमकी दी।
हरिदेव जोशी विद्यालय में हुआ था प्रदर्शन
जयपुर के हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रदर्शन किया गया। ABVP का कहना है कि वह विश्वविद्यालय से जुड़ी सात मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान विश्वविद्यालय के मेन गेट पर बैठकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी बीच विधायक भागचंद सिंडिकेट की बैठक में भाग लेने विश्वविद्यालय पहुंचे और कुलपति सचिवालय की तरफ जाने लगे।
विधायक पर छात्रों को धमकाने का आरोप
ABVP का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विधायक की गाड़ी को घेरकर अपनी मांग बताने की कोशिश की और उन्हें कुलपति सचिवालय की तरफ नहीं जाने दिया। इस पर विधायक भड़क गए। छात्रों का आरोप है कि विधायक ने गाड़ी से उतरकर उन्हें धमकाते हुए कहा कि ज्यादा बकवास की तो गाड़ी चढ़ा दूंगा। इसके बाद कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और विधायक की गाड़ी के सामने बैठक गए। इसकी सूचना पर कुलपति मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्रों से ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया। तब हंगामा शांत हुआ।
विश्वविद्यालय के छात्रों की प्रमुख मांग
हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय के छात्र जिन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनमें प्रमुख मांग प्रवेश शुल्क को लेकर है। छात्रों का कहना है कि स्टूडेंट्स से बेहतर सुविधाओं के नाम पर काफी प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है, जबकि सुविधाएं ठीक नहीं हैं। स्टूडियो स्टूडेंट्स के लिए नहीं खोला गया है। स्टूडेंट्स को पहचान पत्र नहीं मिले हैं। नया भवन तैयार होने पर भी विश्वविद्यालय शिफ्ट नहीं किया। सेमेस्टर एग्जाम समय पर नहीं हो रहे। नियमित शिक्षकों की नियुक्ति में देरी की जा रही है। स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप की व्यवस्था नहीं है।
यह भी पढ़ें:Banswara: खेल-खेल में डॉक्टर बना बच्चा...और मुश्किल में फंस गईं 4 जिंदगियां ! बांसवाड़ा के खजूरी की घटना
यह भी पढ़ें:Sirohi: सिरोही में जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश... विवाहिता से मारपीट, एसपी को शिकायत !