राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान में फिर सुलगी आरक्षण पर आग! महिलाओं को 50% देने पर भड़के पुरुष....जयपुर में जमकर हुआ बवाल

Women Reservation Protest Jaipur: राजस्थान में एक बार फिर आरक्षण की आग सुलग गई है जहां भजनलाल सरकार की ओर से ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती में महिलाओं को 50% आरक्षण देने के खिलाफ प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए...
01:00 PM Jun 20, 2024 IST | Avdhesh

Women Reservation Protest Jaipur: राजस्थान में एक बार फिर आरक्षण की आग सुलग गई है जहां भजनलाल सरकार की ओर से ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती में महिलाओं को 50% आरक्षण देने के खिलाफ प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर बड़ी संख्या में युवा प्रदर्शनकारी जुटे और सरकार से ये फैसला वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान कहा कि अगर सरकार ने इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

युवाओं ने कहा कि महिलाओं को आरक्षण देना पुरुष विरोधी फैसला है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। मालूम हो कि बीते बुधवार को बाड़मेर में भी पुरुषों ने बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया गया था जहां हजारों युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी। इधर गुरुवार को ही जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर सीएम भजनलाल का महिलाएं आरक्षण देने के फैसले पर सम्मान कर रही थी लेकिन उसी दौरान जयपुर में प्रदर्शन की आग भड़क उठी।

हालांकि सरकार ने अभी तक इस फैसले को वापस लेने पर कोई बयान नहीं दिया है। बता दें कि हाल में राजस्थान सरकार ने महिलाओं को ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती का आरक्षण 30% से बढ़ाकर 50% कर दिया था। वहीं सरकार के इस फैसले के बाद पुरुष अभ्यर्थियों का मानना है कि इससे उनको सरकारी नौकरी मिलने की संभावना कम हो सकती है जिसके बाद इस फैसले के खिलाफ आवाज उठने लग गई।

बाड़मेर मे भी हुआ था प्रदर्शन

वहीं इससे पहले बुधवार को राजस्थान सरकार ने ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती में महिलाओं का आरक्षण बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के खिलाफ बाड़मेर में युवाओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जहां हाथों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण हटाओ लिखी तख्तियां लेकर युवाओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बाड़मेर बेरोजगार संघ के संयोजक देवाराम ने कहा कि इस आरक्षण में पुरुष युवाओं का हक मारा जा रहा है. वहीं इसके बाद बाड़मेर बेरोजगार संघ के बैनर तले राजस्थान सीएम के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर सौंपा।

Tags :
50% reservation for womenCM Bhajan lalCM bhajan lal sharmacm bhajanlal sharma newsjaipur cm newsJaipur Newsjaipur rajasthan newsyouth protest in jaipurजयपुर न्यूजजयपुर राजस्थानभजनलाल शर्मामहिला आरक्षणमुख्यमंत्री भजनलाल शर्माशहीद स्मारक जयपुर
Next Article