राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaipur News: होटल हयात में हुई करोड़ो की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, MP से गैंग गिरफ्तार, कांवड़ यात्रा में शामिल हो गए थे चोर

Hotel Hyatt Theft : जयपुर। राजधानी जयपुर की होटल हयात में वीआईपी शादी समारोह में हुई करोड़ों की चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। होटल हयात में...
04:01 PM Aug 12, 2024 IST | Asib Khan

Hotel Hyatt Theft : जयपुर। राजधानी जयपुर की होटल हयात में वीआईपी शादी समारोह में हुई करोड़ों की चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। होटल हयात में शादी समारोह के दौरान 1 करोड़ 44 लाख रुपए के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया था। चोरी की घटना के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। जयपुर पुलिस की विशेष टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और आस पास के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।

सीसीटीवी चेक करने पर पुलिस को हुआ शक

बता दें कि मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए। सीसीटीवी चेक करने के दौरान पुलिस को शक था कि ये एमपी की कड़िया गैंग की हो सकती है। इसके बाद जयपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर मध्यप्रदेश की राजगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी में शामिल चोरों को पकड़ लिया। राजगढ़ पुलिस ने महज 48 घंटे में ही चोरों को पकड़ लिया। बाद में पुलिस ने चोरी में शामिल नाबालिगों से भी पूछताछ की और चोरी के जेवरात भी बरामद किए है।

कावड़ यात्रा में चले गए चोर

गौरतलब है कि होटल हयात में चोरी करने के बाद चोर वापस ट्रेन से एमपी के राजगढ़ के कड़िया गांव आ गए। बाद में वहां चोरी किए गए जेवरात को ठिकाने लगा दिया। किसी को शक ना हो इसलिए चोर कांवड़ यात्रा में निकल गए। वहीं जयपुर पुलिस से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राजगढ़ पुलिस ने नाबालिग को चिन्हित कर उसका पीछा किया और उसके गांव पहुंच गई। वहां पर स्थानीय लोगों ने पुलिस का विरोध किया। लेकिन पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया और अपने साथ ले आई।

8 अगस्त को की थी चोरी

जयपुर की होटल हयात में 8 अगस्त को एक शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान शादी के मंडप के पास से सोने-चांदी के जेवरात और कैश से भरा बैग चोरी हो गया। यह शादी समारोह हैदराबाद में सिकंदराबाद के बिजनेसमैन नरेश गुप्ता के बेटे का चल रहा था। बैग में करीब एक करोड़ 44 लाख रुपए की संपत्ति थी। इसके बाद बिजनेशमैन नरेश गुप्ता ने मुहाना थाने में मामला दर्ज कराया था।  मामला दर्ज करने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी।

यह भी पढ़े- जयपुर के गलता कुंड में समाई दो भाइयों की जिंदगी, नहाने के दौरान हुआ हादसा, दोस्तों के साथ आए थे कबाड़ लेने

Jhunjhunu News: युवती के मिले शव के मामले में ग्रामीणों ने दिया धरना, मुआवजा देने की मांग, पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप

 

Tags :
Hotel Hyatt TheftHotel Hyatt Theft newsJaipur Crime Newsjaipur news in hindiJaipur policeRajasthan News in HindiRajasthan PoliceRajasthan Police Action
Next Article