राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

लॉरेंस बिश्नोई परिवार का सदस्य है..." देवेंद्र बुड़िया बोले - सलमान खान को समाज से माफी मांगनी पड़ेगी

Lawrence Bishnoi : मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी की सनसनीखेज हत्या ने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi )गैंग को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। 12 अक्टूबर की रात बांद्रा में हुई इस वारदात के बाद, खुद लॉरेंस बिश्नोई...
02:56 PM Oct 17, 2024 IST | Rajesh Singhal

Lawrence Bishnoi : मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी की सनसनीखेज हत्या ने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi )गैंग को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। 12 अक्टूबर की रात बांद्रा में हुई इस वारदात के बाद, खुद लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी लेकर सनसनी फैला दी। इसी बीच, बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने पहले लॉरेंस से दूरी बनाने का बयान दिया, लेकिन चौंकाते हुए यू-टर्न लेते हुए कहा कि यह खबर झूठी है।

समाज का मानना, अहिंसा का समर्थन

बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने हाल ही में अपने बयान में बदलाव करते हुए कहा है कि बिश्नोई समाज 29 नियमों का पालन करता है और अहिंसा का समर्थक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम किसी भी प्रकार के अपराध को समर्थन नहीं देते हैं और यदि लॉरेंस बिश्नोई दोषी हैं, तो सलमान खान भी समान रूप से दोषी हैं। उनके इस बयान में यह संकेत मिलता है कि समाज अपने सदस्यों के प्रति जवाबदेही का मान रखता है और किसी भी आपराधिक गतिविधि को उचित नहीं मानता।

पहले दी थी अलग प्रतिक्रिया

हालांकि, कुछ दिन पहले देवेंद्र बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट रूप से कहा था कि बिश्नोई समाज किसी भी अपराध का समर्थन नहीं करता। उन्होंने कहा था, "अगर लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी ली है, तो यह हमारे समाज के लिए अस्वीकार्य है। हमारे समाज का इससे कोई ताल्लुक नहीं है।" उनके इस बयान से साफ था कि वे लॉरेंस बिश्नोई से दूरी बनाना चाह रहे थे और उनके खिलाफ खड़े होने का निर्णय लिया था।

काले हिरण शिकार मामला

यह विवाद 1998 में सलमान खान के काले हिरण शिकार मामले से जुड़ा हुआ है। उस समय सलमान खान राजस्थान के जोधपुर में फिल्म "हम साथ-साथ हैं" की शूटिंग कर रहे थे, जब उन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने शूटिंग लोकेशन से करीब 40 किलोमीटर दूर काले हिरण का शिकार किया। बिश्नोई समाज ने इस घटना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद सलमान खान पर चार अन्य मामले भी दर्ज हुए। इस मामले के चलते सलमान को जेल भी जाना पड़ा था।

ये भी पढ़ें : "मैंने अर्धनग्न शब्द नहीं बोला..." मदन दिलावर का यू-टर्न! अब बोले- बच्चों के सामने आदर्श के रूप में प्रस्तुत हों टीचर्स

ये भी पढ़ें : धमकी भरे वॉट्सऐप संदेश... पूर्व विधायक को रेप की धमकी... 'बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर दूंगा'

Tags :
Bishnoi Community in RajasthanBlack Buck HuntingCelebrity NewsCriminal Justicefiring on salman khanGangster Lawrence BishnoiLawrence Bishnoi gangWildlife Conservation
Next Article