राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जयपुर में बुलडोजर ने किए सैकड़ों मकान-दुकानें जमींदोज, आखिर पिंकसिटी में क्यों कहर बरपा रहा है 'पीला पंजा'?

Jaipur JDA Action: राजधानी जयपुर में लगातार जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से न्यू सांगानेर रोड के रजत पथ पर बुलडोजर एक्शन करके अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं जहां गुरुवार को 130 से ज्यादा अवैध निर्माण हटाए गए...
05:15 PM Jun 27, 2024 IST | Avdhesh

Jaipur JDA Action: राजधानी जयपुर में लगातार जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से न्यू सांगानेर रोड के रजत पथ पर बुलडोजर एक्शन करके अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं जहां गुरुवार को 130 से ज्यादा अवैध निर्माण हटाए गए जिनमें 85 दुकानें और 20 मैरिज गार्डनों को हटाया गया. वहीं गुरुवार को रजत पथ से पटेल मार्ग तक लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्र में अतिक्रमण ध्वस्त किए गए.

वहीं इस दौरान न्यू सांगानेर रोड पर एसएफएस चौराहे के पास उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के परिवार ने अपने स्तर पर ही अवैध निर्माण को हटाने का काम किया. मालूम हो कि जगदीप धनखड़ के भाई कुलदीप धनखड़ का फार्म हाउस भी इसी सड़क पर है जिसका एक बड़ा हिस्सा भी अतिक्रमण की सीमा में आ रहा है. इसको लेकर जेडीए की ओर से पहले नोटिस भी दिया गया था.

वहीं राजधानी जयपुर में दूसरे दिन की बुलडोजर कार्रवाई में करीब 100 दुकानों, घरों और कुछ मैरिज गार्डन को अतिक्रमण की वजह से बुलडोजर के जरिए हटाया गया. इसके अलावा जेडीए एक्शन के पहले दिन बीते बुधवार को करीब 150 जगहों से अतिक्रमण को हटाया गया.अब राजस्थान की राजधानी में चल रहे बुलडोजर एक्शन की हर तरफ चर्चा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों जेडीए का बुलडोजर जयपुर में कहर बरपा रहा है और क्यों लोगों के मकान और दुकानें तोड़ी जा रही है.

JDA ने छेड़ा 'अतिक्रण हटाओ अभियान'

बता दें कि राजधानी जयपुर में जेडीए की ओर से मानसरोवर से सड़क को चौड़ा करने के लिए अतिक्रण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है जहां जयपुर में करीब 691 अतिक्रमणों को हटाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान हाईकोर्ट के आदेश पर शुरू किया गया है जहां 2 दिन की कार्रवाई पूरी हो गई है.

जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से जयपुर में रजत पथ तक नई सांगानेर रोड़ को 200 फीट तक चौड़ा किया जाने का प्लान है जिसके लिए इस रास्ते में आने वाले अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. हालांकि जेडीए के इस एक्शन के खिलाफ करीब 12 लोगों ने हाईकोर्ट में इसे रोकने के लिए भी याचिकाएं लगाई थी जिसके बाद कुछ जगहों पर एक्शन रोकने के लिए भी आदेश दिए गए थे.

लोगों का भी जमकर फूटा गुस्सा

वहीं लगातार दो दिन से हो रही कार्रवाई को लेकर लोगों का भी गुस्सा देखने को मिल रहा है जहां कुछ लोगों ने कोर्ट का रूख किया तो वहां याचिकाकर्ताओं ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश की आड़ में जेडीए मनमानी कार्रवाई कर रहा है और कुछ लोगों की निजी जमीन पर भी कार्रवाई कर रहा है. वहीं जेडीए की ओर से कहा गया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही सारा एक्शन हो रहा है.

उपराष्ट्रपति के फार्म हाउस से भी हटा अवैध निर्माण

इधर गुरुवार को न्यू सांगानेर रोड़ पर एसएफएस चौराहे के पास उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के परिवार के फार्म हाउस के बाहर बने अवैध निर्माण को भी हटाया गया जहां धनखड़ के परिवार ने खुद ही अवैध निर्माण को हटाना शुरू किया जिसमें पहले अस्थाई कमरों को हटाया गया. बता दें कि यहां पर फिलहाल बहुमंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है जिसके चलते इस फार्म हाउस में कुछ अस्थाई कमरे तैयार किए हुए हैं जो सड़क सीमा से बाहर आ रहे थे.

Tags :
dhankhar farm housejaipur mansarovar areaJaipur Newsjda bulldozer actionjda demolitionjda jaipurvice president jagdeep dhankharजयपुर राजस्थानजेडीए एक्शन जयपुरजेडीए जयपुरजेडीए बुलडोजर जयपुरभजनलाल सरकार
Next Article