• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जयपुर के पोश इलाके में तेंदुए की दहशत! 8 घंटे आतंक मचाया...अब पकड़ा गया, तीन घायल

Jaipur leopard attack: जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में तेंदुए ने जबरदस्त हड़कंप मचाया। गार्डन से निकलकर तेंदुआ एक अपार्टमेंट में घुसा और फिर सड़क पर आकर तीन लोगों पर हमला कर दिया। (Jaipur leopard attack) इलाके में अफरा-तफरी फैल...
featured-img

Jaipur leopard attack: जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में तेंदुए ने जबरदस्त हड़कंप मचाया। गार्डन से निकलकर तेंदुआ एक अपार्टमेंट में घुसा और फिर सड़क पर आकर तीन लोगों पर हमला कर दिया। (Jaipur leopard attack) इलाके में अफरा-तफरी फैल गई और तत्काल वन विभाग, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने के लिए पूरी ताकत झोंकी। लगभग 8-9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अंततः तेंदुआ काबू में आया।

 3 लोगों पर हमला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जयपुर के विद्याधर नगर में एक तेंदुए के घुसने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। तेंदुआ गार्डन से बाहर निकलकर एक सरकारी गेस्ट हाउस और सीपीडब्ल्यूडी गार्डन में देखा गया। इसके बाद उसने सड़क पर आते ही तीन लोगों पर हमला किया। सूचना मिलते ही वन विभाग, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंची । हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार शाम वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस ने लेपर्ड को काबू में लिया

तेंदुए के मूवमेंट का कारण

डीसीएफ जगदीश गुप्ता के अनुसार, विद्याधर नगर इलाके के पास नाहरगढ़ वन क्षेत्र होने के कारण तेंदुए का मूवमेंट यहां देखा जा सकता है। भोजन या पानी की तलाश में तेंदुए का इस इलाके में आना सामान्य है।

पहले भी आए हैं तेंदुए आबादी में

जयपुर में तेंदुओं का मूवमेंट लगातार बढ़ रहा है, और इससे पहले भी तेंदुए ने जयसिंहपुरा खोर, जगतपुरा और जमवारामगढ़ जैसे आबादी वाले क्षेत्रों में आकर मवेशियों और अन्य जानवरों को शिकार बनाया है।

कभी-कभी, तेंदुए ने मानव जीवन को भी खतरे में डाला है, जैसा कि जमवारामगढ़ में एक मासूम बच्चे की मौत के दौरान हुआ था।

जयपुर में बढ़ी तेंदुओं की संख्या

जयपुर में पिछले कुछ समय से तेंदुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। झालाना, आमागढ़ और नाहरगढ़ सफारी में करीब 75 तेंदुए मौजूद हैं। जयपुर देश का पहला ऐसा शहर है, जहां दो लेपर्ड सफारी के साथ-साथ अन्य सफारी भी हैं।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में अफसरों का राजनीतिक खेल! क्या नेताओं से भी ताकतवर हो गए हैं अफसर?

ये भी पढ़ें: Rajasthan: बीकानेर की भुजिया हो या जालोर का ग्रेनाइट, अब ग्लोबल मार्केट में होगी पहुंच! जानिए भजनलाल सरकार का एक्शन प्लान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो