राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

बीटू बाइपास पर मच गई अफरा-तफरी... 15 फीट गहरा गड्ढा! क्या जयपुर में सड़कें अब सुरक्षित रहेंगी?

जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में आज दिन में एक खतरनाक घटना घटित हुई, जब बीटू बाइपास चौराहे के पास सड़क धंस गई।
06:40 PM Feb 10, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jaipur News: जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में आज दिन में एक खतरनाक घटना घटित हुई, जब बीटू बाइपास चौराहे के पास सड़क धंस गई। सड़क धंसने के कारण अचानक 12 से 15 फीट गहरा गड्ढा बन गया, जिससे यातायात में भी रुकावट आई। नगर निगम प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पता चला कि सीवर लाइन के कारण यह घटना घटी है। (Jaipur News )यह सीवर लाइन पिछले 40 वर्षों से चल रही थी और अब इसके जर्जर होने के कारण बार-बार सड़क धंसने की घटनाएं हो रही हैं। क्या इस समस्या का स्थायी समाधान होगा या फिर मानसरोवर के नागरिकों को ऐसी घटनाओं का सामना और करना पड़ेगा?

सीवर लाइन का जर्जर होना मुख्य कारण

जयपुर नगर निगम ग्रेटर के मानसरोवर जोन के एईएन नीरज मीणा ने बताया कि सीवर लाइन का डेमेज होने के कई कारण हैं, जिनमें केमिकल वेस्ट और अन्य कारण शामिल हैं। ये लाइन जगह-जगह से डेमेज हो रही है, जिसके चलते हर साल इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। हालांकि, लाइन को रिपेयर करने का काम लगभग पूरा हो चुका है, और उम्मीद है कि जल्द ही गड्ढे को भर दिया जाएगा। इस साल जब लाइन डेमेज हुई तो इसके कारण सड़क का 15 बाइ 5 फीट का हिस्सा धंस गया था। इस जर्जर सीवर लाइन के कारण मानसरोवर क्षेत्र में सड़क धंसने की घटनाएं बार-बार हो रही हैं।

पिछले साल भी हो चुकी है सड़क धंसने की घटना

इससे पहले जुलाई 2024 में भी इसी सीवर लाइन के टूटने से सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया था। यह चौथी बार है, जब पिछले 6 सालों में इस तरह की घटना हुई है, जिससे नगर निगम प्रशासन की परेशानियां बढ़ रही हैं।

 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: ...तो सीकर संभाग, नीमकाथाना जिला बनेगा ! क्या बोले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा?

यह भी पढ़ें: राजस्थान में अधरझूल में लटका नए थानेदारों का भविष्य! यस सर, यस मैडम बोलने तक की मिली है इजाजत

Tags :
jaipur mansarovar areaJaipur News Rajasthanjaipur news updateMansarovar Bypass Incidentrajasthan jaipur newsRoad Repair JaipurSewer Line Damage JaipurSewerage Treatmentगड्ढा जयपुर मेंजयपुर इंफ्रास्ट्रक्चर समस्याजयपुर सड़कों का धंसनाजयपुर समाचारबीटू बाइपास सड़कों में गड्ढामानसरोवर बाईपास हादसा
Next Article