• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

हे भगवान! ये कैसा कलयुगी बेटा, 89 साल की मां को हॉस्पिटल में भर्ती कर भूला, ना मिलने आ रहा, ना उठा रहा फोन

राजधानी जयपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें रिश्तों के सारे पैमाने और संस्कार तार-तार हो गए जहां एक कलयुगी बेटे की करतूत सामने आने के बाद हर कोई हैरान है.
featured-img

Jaipur Fortis Hospital: आपने सुना होगा कि कोई इंसान दुनिया में सारे तीर्थों पर सिर झुका ले लेकिन माता-पिता के चरणों से बड़ा कोई तीर्थ नहीं है, माता-पिता की सेवा से बड़ा इस संसार में कोई पुण्य नहीं है लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में ये सारे पैमाने और संस्कार तार-तार हो गए जहां एक कलयुगी बेटे की करतूत सामने आने के बाद हर कोई हैरान है.

दरअसल राजस्थान यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर राहुल जोशी ने जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में 4 सितंबर को 89 साल की अपनी मां रवि किरण जोशी को भर्ती करवाया लेकिन इसके बाद बेटा अपनी मां को भूल गया. जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रशासन ने कई बार बेटे से संपर्क किया लेकिन रवि जोशी का फोन बंद बता रहा था.

इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने बेटे से घर जाकर भी संपर्क किया लेकिन जानकारी के मुताबिक उसने आने से मना कर दिया. इधर बुजुर्ग महिला की हालत देखकर अस्पताल स्टाफ ही महिला को अपनी मां बनाकर सेवा करने में जुट गया.

4 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुई महिला

बता दें कि फोर्टिस अस्पताल में डॉक्टर पंकज आनंद बुजुर्ग महिला का इलाज कर रहे हैं जहां उनका कहना है कि राजस्थान यूनिवसिर्टी के प्रोफेसर राहुल जोशी ने 4 सितंबर को अपनी मां को डीलक्स रूम में भर्ती करवाया था और उसके बाद उनका इलाज 7 सितंबर को आईसीयू में हुआ और चार दिन वहां रखने के बाद उनकी हालत में सुधार होना शुरू हो गया.

इसके बाद अस्पताल की ओर से उनके बेटे से संपर्क किया गया तो वो बुजुर्ग मां को लेने अस्पताल नहीं पहुंचे और प्रशासन जब प्रोफेसर के घर पर सूचना देने गया तो वह मानसिक रोगी की तरह बर्ताव करने लगा और आने से मना कर दिया.

अब सेवा में जुटा अस्पताल

वहीं इधर अस्पताल प्रशासन के राहुल जोशी को कहने के बाद वो नहीं आए तो अस्पताल का स्टाफ ही महिला की सेवा में जुट गया. डॉ.आनंद बताते हैं कि वह दिन में दो बार महिला को देखने जाते हैं और महिला स्टाफ दिनभर उनके पास रहता है. इसके अलावा अस्पताल की ओर से अब पूरे मामले की लिखित सूचना जवाहर सर्किल के थानाधिकारी को दी गई है.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो