राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaipur: जयपुर के SMS अस्पताल में भयानक दृश्य, कुत्ते ने खाया इंसान का हाथ!

SMS Hospital: राजधानी जयपुर का सवाई मान सिंह अस्पताल (SMS Hospital) इन दिनों एक खौफनाक वीडियो की वजह से चर्चा में है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता मानव अंग को खाते...
03:12 PM Sep 28, 2024 IST | Rajesh Singhal

SMS Hospital: राजधानी जयपुर का सवाई मान सिंह अस्पताल (SMS Hospital) इन दिनों एक खौफनाक वीडियो की वजह से चर्चा में है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता मानव अंग को खाते हुए नजर आ रहा है। यह दृश्य इतना डरावना है कि इसे देखने वाले हर किसी की रूह कांप उठी है।

कुत्ता इंसान का हाथ खाता हुआ दिखा

वीडियो में दिखाया गया है कि एक कुत्ता अस्पताल के अंदर से मानव अंग लेकर आया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। अस्पताल के बाहर खड़े लोगों के अनुसार, कुत्ता किसी मानव अंग का टुकड़ा लेकर आया था। यह घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है।

अस्पताल अधिकारियों ने किया खंडन

इस मामले पर अस्पताल के अधिकारियों ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि कटे हुए अंगों का प्रोटोकॉल के मुताबिक निपटान किया जाता है। अस्पताल के अधीक्षक, डॉ. सुशील भाटी, ने बताया कि "वीडियो में ऐसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन मौके पर न तो श्वान मिला और न ही इंसानी अंग का कोई हिस्सा। हमने अस्पताल के अंदर इसकी जांच की है। जिस समय की घटना बताई जा रही है, उस वक्त चार से छह घंटे में कोई ऑपरेशन नहीं हुआ, जिसमें किसी मरीज का अंग हटाया गया हो।"

उन्होंने आगे कहा कि रात 11.30 बजे के बाद केवल दो सर्जरी हुई थीं, जिनमें अंगों का निपटान नियमों के अनुसार किया गया था। इसके साथ ही, अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरों की जांच करने का आश्वासन दिया है और आसपास की दुकानों से भी जानकारी जुटाई जा रही है, लेकिन अभी तक किसी भी तरह का सुराग नहीं मिला है। इस घटना ने सवाई मान सिंह अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद जनता में चिंता का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:Bharatpur: भरतपुर पूर्व राजपरिवार का विवाद...पिता विश्वेंद्र सिंह की देखभाल करें अनिरुद्ध, गाली ना दें..कलेक्टर ने किया पाबंद

यह भी पढ़ें: Tonk: टोंक में खौफनाक हमला, फिल्मी अंदाज में लोडर से ट्रैक्टर को किया तहस-नहस

Tags :
AnimalBehaviorDog eating human limb videoDogIncidentHealthcareHospitalSafetyHuman body part found outside hospitalHumanLimbJaipurjaipur news in hindijaipur news todayJaipur SMS Hospital viral videoJaipurNewsrajasthan jaipur newsSawai Man Singh Hospital incidentShockingNewsSMSHospitalviralvideo
Next Article