राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सालासर बालाजी में दान की एक नई परंपरा,भक्त ने स्टाम्प पेपर पर लिखा दान का संकल्प

Salasar Balaji Temple : राजस्थान के प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर ( Salasar Balaji Temple ) में एक भक्त ने दान-चढ़ावे की परंपरा को एक नई दिशा देते हुए अपनी आय का 5% दान देने का संकल्प लिया है। दिलकुश ओझा...
08:13 PM Sep 26, 2024 IST | Rajesh Singhal

Salasar Balaji Temple : राजस्थान के प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर ( Salasar Balaji Temple ) में एक भक्त ने दान-चढ़ावे की परंपरा को एक नई दिशा देते हुए अपनी आय का 5% दान देने का संकल्प लिया है। दिलकुश ओझा नाम के इस भक्त ने अपने अनोखे कदम से सभी को हैरान कर दिया है।

दिलकुश ओझा ने 50 रुपए के गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर एक एग्रीमेंट किया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह अपनी आय का 5% हिस्सा, चाहे वह किसी भी स्रोत से हो, सालासर बालाजी को समर्पित करेंगे। इसके अलावा, उन्होंने हर महीने अपनी आय का 2% भी बालाजी मंदिर या सरकारी सेवाओं को दान करने का निर्णय लिया है।

भक्तों की बढ़ती संख्या, एक नई दिशा की ओर

यह एग्रीमेंट 20 सितंबर को मंदिर के पुजारी नितिन की उपस्थिति में हस्ताक्षर कर सौंपा गया। दिलकुश ओझा की इस विशेष पहल से न केवल श्रद्धालुओं को प्रेरणा मिलेगी, बल्कि दान के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। सालासर बालाजी मंदिर, जो दुनियाभर में विख्यात है, हर साल लाखों भक्तों को आकर्षित करता है। दिलकुश ओझा की इस पहल से अन्य भक्तों में भी दान-चढ़ावे की नई सोच और परंपरा को अपनाने की प्रेरणा मिलेगी। क्या अन्य भक्त भी इस तरह की पहल करेंगे? समय बताएगा!

यह भी पढ़ें: गहलोत के षड्यंत्र का पर्दाफाश, शेखावत बोले 'अब सच्चाई जीत गई है

यह भी पढ़ें: डरपोक नेताओं की असलियत, लोकेश शर्मा मलाई के बाद झूठ की फसल काट रहे हैं!-खाचरियावास

Tags :
Charitable Initiativechuru news in hindiDevotee PledgeDevotional CommitmentIncome Percentage DonationInnovative Charity in Templesleatest churu newsMonthly DonationsRajasthan Temple DonationSaalasar Balaji TempleSpiritual GivingStamp Paper Agreement
Next Article