राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

कॉन्स्टीट्यूशन क्लब पर खत्म होगी तकरार! भजनलाल सरकार करेगी दोबारा उद्घाटन, इस दिन ओम बिरला काटेंगे फीता 

जयपुर में 8 मार्च को दोपहर 11 बजे कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का उद्घाटन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला करेंगे.
12:35 PM Mar 04, 2025 IST | Rajasthan First
featuredImage featuredImage

Jaipur Constitution Club Inauguration: देश की राजधानी दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर जयपुर में बने कांस्टीट्यूशन क्लब का सपना अब साकार होने वाला है. बीते कई दिनों से बनकर तैयार इस क्लब की बिल्डिंग उद्घाटन की राह देख रही थी जिसका रास्ता अब साफ हो गया है. राजस्थान विधानसभा से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 8 मार्च को दोपहर 11 बजे कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का उद्घाटन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला करेंगे. इस दौरान भजनलाल सरकार की ओर से एक छोटा सा कार्यक्रम भी रखा गया है, 

मालूम हो कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब पर बीते दिनों से सियासत भी हो रही थी. यह क्लब पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जयपुर में विधानसभा के पास बनाया गया था जिसके बाद 22 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका उद्घाटन भी किया था. हालांकि इस क्लब का संचालन शुरू नहीं हो पाया था.

वहीं दिसंबर 2023 में सरकार बदलने के बाद भाजपा की सरकार एक बार फिर इस क्लब का उद्घाटन करने की तैयारी कई दिनों से कर रही थी. इससे पहले 21 जनवरी को उद्घाटन की तारीख तय की गई थी लेकिन बाद में तय तारीख स्थगित कर दी गई.

पूर्व सीएम गहलोत ने उठाए थे सवाल

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांस्टीट्यूशन क्लब के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर बीते दिनों सवाल उठाए थे जहां उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि 'हमारी सरकार ने दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब की तर्ज पर राजनेताओं, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों, लेखकों, अधिकारियों समेत समाज के जागृत वर्ग के लिए जयपुर में विधानसभा के पास कांस्टीट्यूशन क्लब बनाया जिससे वहां अच्छे विचारों का आदान-प्रदान हो सके.

गहलोत ने कहा था कि 22 सितंबर 2023 को कांस्टीट्यूशन क्लब का लोकार्पण कर दिया गया था लेकिन भाजपा सरकार ने एक साल से भी अधिक समय तक बंद रखा और अब इसका पुन: लोकार्पण करवाया जा रहा है. गहलोत ने यह भी कहा था कि मेरी यह समझ से परे है कि एक बार लोकार्पण होने के बाद पुन: लोकार्पण करने की क्या तुक है? क्या केवल क्रेडिट लेने के उद्देश्य से इसे एक साल बन्द रखा गया?

क्या है कॉन्स्टिट्यूशन क्लब?

बता दें कि संविधान क्लब का निर्माण राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने किया था जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं दी गई है. इस क्लब में विधानसभा के लिए चुने गए नए सदस्य और पूर्व सदस्य सदस्य बन सकते हैं. वहीं यह क्लब विधानसभा सदस्यों के विचारों के आदान-प्रदान का एक मंच बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है जहां क्लब 4950 वर्ग मीटर भूमि पर बना हुआ है.

वहीं इस क्लब के निर्माण पर करीब 90 करोड़ रुपये का खर्च आया है जिसमें एक रेस्तरां, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी, जिम, सैलून, बैडमिंटन, टेनिस कोर्ट जैसी सुविधाएं हैं.

Tags :
constitution clubconstitution club jaipurconstitution club of rajasthanconstitution club rajasthanjaipur breaking newsjaipur daily newsjaipur latest news in hindijaipur local newsJaipur Newsjaipur news latestjaipur rajasthan newsraj constitution clubrajasthan constitution clubrajasthan constitution club inauguratedrhb constitution clubओम बिरलाकॉन्स्टीट्यूशन क्लब जयपुरकॉन्स्टीट्यूशन क्लब राजस्थानजयपुर की खबरेंजयपुर कॉन्स्टीट्यूशन क्लबभजनलाल शर्माभजनलाल सरकार