• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"हम उद्योगपतियों के विरोधी नहीं हैं..." पायलट ने बताया कि कांग्रेस क्यों कर रही अडानी का विरोध?

Rajasthan Congress Jaipur Protest: कांग्रेस का देशव्यापी धरना-प्रदर्शन बुधवार को कई राज्यों में हुआ जहां राजधानी जयपुर में सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे शहीद स्मारक पर कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता अडानी मामले और मणिपुर हिंसा पर केंद्र सरकार के खिलाफ...
featured-img

Rajasthan Congress Jaipur Protest: कांग्रेस का देशव्यापी धरना-प्रदर्शन बुधवार को कई राज्यों में हुआ जहां राजधानी जयपुर में सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे शहीद स्मारक पर कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता अडानी मामले और मणिपुर हिंसा पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे. वहीं शहीद स्मारक पर लंबे समय बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट एक साथ नजर आए. इसके अलावा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, शकुंतला रावत तमाम नेता धरनास्थल पर मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला.

इस दौरान पायलट ने कहा कि जून 2024 को जो लोकसभा चुनाव के परिणाम आए और जिस प्रकार आक्रामक रणनीति को भाजपा सरकार अंजाम दे रही है, किस तरह से देश के अर्थव्यवस्था को कुछ चुनिंदा लोगों के हाथ में दिया जा चुका है, वो खतरनाक है. उन्होंने कहा कि हम उद्योगपतियों के विरोधी नहीं हैं, निवेश का रास्ता पूर्व कांग्रेस सरकार में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने खोला था लेकिन आज जनता की संपत्ति को औने-पौने दाम पर व्यक्ति विशेष को दिया जा रहा है.

पायलट ने कहा- हम उद्योगपतियों के विरोधी नहीं

पायलट ने कहा कि कांग्रेस उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं हैं लेकिन भाजपा सरकार बैंकों से इन चुनिंदा लोगों को लोन दे रही है, एक व्यक्ति के हाथ में देश की अर्थव्यवस्था देना गलत है आज जो 3 ट्रिलियन, 4 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था हमारी बन रही है उसकी नींव तो कांग्रेस पार्टी ने ही रखी थी. उन्होंने कहा कि देश की पूरी संपत्ति चुन-चुन कर किसी एक व्यक्ति को दे दो यह एकदम गलत है, सरकारी बैंकों से कर्जा दिलवाकर उसे दे दो यह गलत है.

'अदाणी के करप्शन का खुलासा हो'

सचिन पायलट ने कहा कि भारत के जिस राज्य में अडाणी ने करप्शन किया है उसका खुलासा होना चाहिए जैसा कि राहुल गांधी कहते हैं मोदी नहीं कर पाएंगे, जहां-जहां गौतम अडाणी के मार्फत घोटाला किया गया है सत्ता और उद्योग के एकीकरण के खिलाफ कांग्रेस पार्टी है. पायलट ने आगे बताया कि अमेरिका का जो कानून है, उसमें साफ लिखा है कि अमेरिका में अगर आप वहां की जनता का निवेश करवाना चाहते हो तो आप किसी भी देश में आपने फर्जीवाड़ा किया हो तो आप वहां के लोगों का निवेश नहीं करवा सकते हैं.

'लगातार मणिपुर जल रहा है'

वहीं मणिपुर के मसले पर पायलट बोले कि सिर्फ गांधी परिवार को कोसने से कुछ नहीं होगा, मणिपुर की स्थिति हम किसी से छुपी नहीं है, लगातार मणिपुर जल रहा है, वहां पर लगातार गोलियां चल रही हैं क्योंकि वहां मात्र दो लोकसभा सीट है इसलिए भाजपा वहां झांकती नहीं है. पायलट ने कहा कि मैं मांग करता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी मणिपुर जाएं और लोगों से बात करें.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो