राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

NEET Exam Controversy: जयपुर में कांग्रेस का हल्ला बोल, डोटासरा बोले- BJP ने किया लाखों बच्चों के भविष्य के साथ कुठाराघात  

NEET Exam Controversy: देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा NEET में हुई धांधली के खिलाफ देशभर में कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है जहां राजधानी जयपुर में कांग्रेस ने जबरदस्त हल्ला बोल किया। जयपुर के प्रदर्शन...
04:09 PM Jun 21, 2024 IST | Avdhesh

NEET Exam Controversy: देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा NEET में हुई धांधली के खिलाफ देशभर में कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है जहां राजधानी जयपुर में कांग्रेस ने जबरदस्त हल्ला बोल किया। जयपुर के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता जुटे जहां सभी ने एक सुर में नीट की परीक्षा को रद्द करने की मांग की। राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में जयपुर में सैंकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर जमा हुए.

इस दौरान डोटासरा ने कहा कि बीजेपी देश में महाघोटालों को अंजाम दे रही है और अब नीट परीक्षा में 25 लाख युवाओं के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ हुआ है.उन्होंने कहा कि जब उनके ही सहयोगी बिहार सरकार के डिप्टी सीएम पेपर लीक की बात कर रहे हैं लेकिन केंद्र पेपर में धांधली होना नहीं मान रही है. डोटासरा ने कहा कि नीट की परीक्षा में लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है और इस पर केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए.

मालूम हो कि पेपर लीक राजस्थान में लंबे समय से समस्या रही है जहां पिछली गहलोत सरकार के पूरे कार्यकाल में राजस्थान में पेपर लीक लाइलाज बीमारी बना रहा, विधानसभा चुनाव में यह बड़ा मुद्दा उठा और अब चुनाव खत्म हो चुके हैं लेकिन पेपरलीक की समस्या वैसी ही बनी हुई है और अब केंद्र सरकार पेपर लीक में घिर गई है।

'नीट पेपर हुआ है आउट'

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आगे कहा कि नीट परीक्षा के पेपर लीक में नकल माफियाओं की सच्चाई अब देश की जनता के सामने आ गई है और पेपर लीक करने वाले आरोपी खुद कह रहे हैं कि पेपर लीक हुआ है ऐसे में नीट पेपर आउट हुआ है इसमें अब कोई शक नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को बिना किसी देरी किए यूजीसी नेट की तरह नीट की परीक्षा भी रद्द कर देनी चाहिए और देश के लाखों युवाओं के भविष्य का सौदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। डोटासरा ने कहा कि एनटीए की ओर से जब नेट में गडबड़ियों को स्वीकार कर पेपर रद्द कर दिया गया तो नीट पर आपत्ति क्यों है?

विधानसभा सत्र में करेंगे घेराबंदी

पीसीसी चीफ ने आगे सरकार को खुलेआम चुनौती देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में हम सरकार के लिए मुश्किलें पैदा कर देंगे और जनता के मुद्दों को सदन में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय हुए पेपर लीक के मामलों पर बीजेपी ने जनता को गुमराह कर सरकार बना ली लेकिन अब नीट का पेपर लीक हो रहा है तो युवाओं के भविष्य को लेकर वह खामोश है.उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार डेढ़ साल भी नहीं चलेगी. वहीं पीसीसी चीफ ने भजनलाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ये पर्चियों से जो मुख्यमंत्री बना रहे हैं ये भी एक दिन बड़ा घोटाला निकलेगा क्योंकि बीजेपी वालों को सक्षम व्यक्ति नहीं पपेट चाहिए.

Tags :
congress protestGovind singh dotasarajaipur congressNEETNEET 2024NEET ExamNEET Exam ControversyNEET UG ExamRajasthan Congressगोविंद सिंह डोटासराजयपुर कांग्रेसनीट 2024 परिणामनीट परीक्षानीट परीक्षा विवादनीट में चीट
Next Article