राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जयपुर में 'आग का गोला' बनकर सड़क पर दौड़ी कार, ऐसे बचाई ड्राइवर ने जान

Burning car : राजधानी जयपुर के अजमेर रोड पर एक बेहद खतरनाक हादसा सामने आया, जहां एक चलती कार(Burning car ) में अचानक आग लग गई। ब्रेक फेल होने के बाद कार अनियंत्रित हो गई और बाइक को टक्कर मारते...
07:23 PM Oct 12, 2024 IST | Rajesh Singhal

Burning car : राजधानी जयपुर के अजमेर रोड पर एक बेहद खतरनाक हादसा सामने आया, जहां एक चलती कार(Burning car ) में अचानक आग लग गई। ब्रेक फेल होने के बाद कार अनियंत्रित हो गई और बाइक को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराई। मौके पर मौजूद लोग इस भयानक दृश्य को देखकर सन्न रह गए। लेकिन कार चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई, क्योंकि उसने वक्त रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।

एसी से निकला धुआं और आग भड़क उठी

मानसरोवर निवासी जितेंद्र जांगिड़ के अनुसार, वो अजमेर रोड से जा रहे थे, तभी कार के एसी से अचानक धुआं निकलने लगा। बोनट के अंदर आग लग चुकी थी, लेकिन कार के ब्रेक फेल हो गए थे, जिससे गाड़ी को रोकना मुश्किल हो गया। आनन-फानन में उन्होंने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

ब्रेक फेल होने पर बढ़ी समस्या

आग लगने के बाद कार का हैंडब्रेक भी फेल हो गया, जिसके चलते कार ढलान पर चलने लगी और आगे खड़ी एक बाइक को टक्कर मार दी। कुछ दूरी पर जाकर कार एक डिवाइडर से टकराकर रुकी, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

दमकल और पुलिस ने आग पर पाया काबू

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गईं। फायर ऑफिसर दिनेश कुमार ने बताया कि दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। इस हादसे के चलते अजमेर रोड पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया और लोग दहशत में आ गए।

सड़क पर लगी भीड़, भगदड़ की स्थिति

हादसे के दौरान आग की लपटों को देख बड़ी संख्या में लोग सड़क पर इकट्ठा हो गए। बर्निंग कार को देखकर भगदड़ मच गई, लेकिन किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: आपको दर्द नहीं होता क्या, इनसे ही रोटी मिल रही है..." भरतपुर में CM भजनलाल की अधिकारियों को फटकार

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा में 11 लाख का घोटाला...सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी ने कैसे किया सरकारी धन का गबन? जानिए पूरा सच!

Tags :
Ajmer Road car fireCar fire accident JaipurCar fire Ajmer RoadFire brigade action on car fireFire on Ajmer RoadJaipur Accident NewsJaipur car fire incidentTraffic jam due to car fire
Next Article