राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

गैंगस्टर से 2 करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने थमाया 76 लाख का बिल...व्यापारी ने कह दी बड़ी बात!

जयपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक बिजनेसमैन से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी।
06:51 PM Mar 06, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jaipur News: जयपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक बिजनेसमैन से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी। जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली, तो उसने बिजनेसमैन और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया। लेकिन, (Jaipur News) पुलिस ने इसके बदले 76 लाख रुपए का बिल भेज दिया। इस अजीब स्थिति में बिजनेसमैन ने सवाल उठाया, "अगर पैसे ही देने थे, तो पुलिस के पास क्यों जाता?" यह घटना एक ओर बार पुलिस और अपराधियों के बीच के रिश्तों को लेकर सवाल खड़ा करती है।

सुरक्षा देने के बाद भी पुलिस ने भेजा 76 लाख का बिल

बिजनेसमैन ने पुलिस पर विश्वास किया और 14 महीने तक चैन से सोते रहे, लेकिन अब अचानक उन्हें पुलिस द्वारा भेजे गए 76 लाख 17 हजार 264 रुपए के बिल ने उन्हें झटका दे दिया। यह बिल पुलिस की दी गई सुरक्षा के एवज में था। अब व्यापारी हैरान हैं कि यदि उन्हें सुरक्षा की खातिर पैसे देने थे, तो वह पुलिस के पास क्यों जाते?

क्या व्यापारी को पहले जानकारी नहीं दी जानी चाहिए थी?

बिजनेसमैन ने कहा कि पुलिस को पहले ही उन्हें यह जानकारी देनी चाहिए थी कि सुरक्षा के बदले शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने सवाल किया कि अगर उन्हें पैसे देने ही थे, तो वह क्यों पुलिस के पास जाते? उनका कहना है कि लोगों को गैंगस्टर से बचने के लिए अब पैसे देने पड़ेंगे, यह बिल्कुल भी समझ में नहीं आता।

गैंगस्टर गोदारा का नाम एक और हाई-प्रोफाइल मामले में सामने आया था—राजू ठेहट हत्याकांड में। इस मामले में गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बीकानेर का रहने वाला रोहित गोदारा फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है, और हाल ही में पुलिस ने गोदारा से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: विधानसभा में ‘चौथ वसूली’ पर बवाल, विपक्ष का वार…ये सरकार नहीं, संगठित वसूली गिरोह!

यह भी पढ़ें: मणिशंकर अय्यर के बयान से गरमाई राजनीति, गहलोत बोले…“ऐसा कहने वाला या तो सिरफिरा या फिर…!

Tags :
Jaipur Businessman ThreatJaipur Gangster Newsjaipur news in hindiJaipur News Rajasthanjaipur news updateJaipur policeJaipur Police CommissionerJaipur rajasthan crime newsPolice Bill JaipurPolice Protection billRajasthan Crime Newsगैंगस्टर रोहित गोदारागैंगस्टर रोहित गोदारा फिरौती धमकीजयपुर पुलिसजयपुर पुलिस न्यूज़जयपुर पुलिस सुरक्षाजयपुर पुलिस सुरक्षा शुल्कजयपुर समाचारजयपुर समाचार हिंदीपुलिस सुरक्षा बिलपुलिस सुरक्षा बिल राजस्थानबिजनेसमैन धमकीरंगदारी की मांग
Next Article