बुजुर्ग के साथ हुई क्रूरता, जयपुर में बिल्डिंग मालिक ने गेट बंद करने पर किया हैरान कर देने वाला हमला!
Jaipur News: जयपुर में एक बिल्डिंग मालिक का बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। 6 मार्च को सुभाष खर्रा और राहुल अग्रवाल के बीच गेट बंद करने को लेकर विवाद हुआ था, जो जल्दी ही गाली-गलौच और फिर हिंसक मारपीट में बदल गया। राहुल अग्रवाल ने घटना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत सूचना दी, (Jaipur News)लेकिन पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें सुभाष खर्रा राहुल को घसीटते हुए पीटता हुआ दिखाई दे रहा है।
एफआईआर दर्ज करने में पुलिस की ढिलाई
मारपीट की घटना के बाद राहुल अग्रवाल के बेटे, शिवांग अग्रवाल ने मुहाना थाने में शिकायत दी। हालांकि, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में अनिच्छा दिखाई और कहा कि यह तभी होगा जब सीआई साहब आएंगे। इसके बावजूद, न तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और न ही शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई की गई। इस पर शिवांग ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मुहाना थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुरेश लाल ने मामले की जांच की पुष्टि की है और कहा कि शिकायत को परिवाद के तौर पर लिया गया है। जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। हालांकि, इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता ने सवाल खड़े किए हैं।
यह भी पढ़ें: "सांसद संजना जाटव का गुस्सा फूटा! घटिया काम देख बोलीं...इसे लड्डू बनाकर खाऊं या जनता को खिलाऊं?
यह भी पढ़ें: ‘लव जिहाद’ पर सख्त बयान, स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने नाबालिग के अपहरण के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा!