जयपुर में दिल दहलाने वाली घटना: प्रेम प्रसंग में युवक-युवती के शव पेड़ से लटके हुए मिले!
Jaipur News: राजधानी जयपुर में शुक्रवार को एक घटना ने सनसनी फैला दी जहां आमेर थाना इलाके में एक युवक और युवती के शव लटके हुए मिले. स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद जानकारी आमेर थाना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही आमेर थाना पुलिस (Jaipur News) जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को सूचना दी गई है. बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है. वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारा और आमेर सीएचसी में शवों को रखवाया गया है.
कल रात से तलाश रहे थे परिजन
इस मामले की जानकारी देते हुए आमेर थाना पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान मुकेश कुमार निवासी जमवारामगढ़ और लड़की की पहचान निशा निवासी आमेर नटाटा के रूप में की गई है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों की जेब से मिले कागज और मोबाइल के आधार पर परिजनों से सम्पर्क किया और घटना की पूरी जानकारी दी. वहीं दोनों शवों को लेने के लिए उनके परिजन सीएचसी आमेर पहुंचे हैं जहां पुलिस मेडिकल बोर्ड से दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर ही शव सौंपेगी.
प्रेम-प्रसंग का हो सकता है मामला
हालांकि घटना को लेकर अभी पुलिस की तरफ से जांच चल रही है लेकिन बताया जा रहा है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है. वहीं यह भी जानकारी मिली है कि दोनों मृतकों के परिजन कल रात से ही दोनों की तलाश कर रहे थे. वहीं देर रात युवक और युवती ने अपने फोन बंद कर लिए थे. फिलहाल आमेर थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन महाराष्ट्र से गिरफ्तार, अब खुलेगा हत्या का राज !
.