अग्निवीर शहीद को राजस्थान में मिलेगा कारगिल पैकेज, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विधानसभा में बताया
Agniveer Martyr Rajasthan: राजस्थान विधानसभा बजट सत्र के आखिरी पड़ाव में है जहां सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान भजनलाल सरकार की ओर से अग्निवीर योजना को लेकर एक बड़ा जवाब आया है. मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की ओर से शहीद अग्निवीरों को राज्य सरकार की तरफ से पैकेज देने के बारे में सवाल पूछा गया था. इस सवाल के जवाब पर राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निवीर के शहीद होने पर राजस्थान में कारगिल पैकेज दिया जाएगा.
मालूम हो कि प्रदेश में अभी शहीद सैनिकों के परिवारों को संशोधित कारगिल पैकेज के तहत नकद पैसा, जमीन और सरकारी नौकरी सहित कई सुविधाएं दी जाती हैं जिसके बाद अब भजनलाल सरकार ने कारगिल पैकेज देने के बारे में जानकारी दी है.
Rajasthan: राजस्थान में अग्निवीरों को मिलेगा कारगिल पैकेज का लाभ, टीकाराम जूली के जवाब पर सरकार ने दिया जवाब
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अग्नीवीरों को शहीद का दर्जा देने का मुद्दा उठाया था जिस पर सरकार ने जवाब में बताया कि अग्निवीर के शहीद होने पर राजस्थान में… pic.twitter.com/39wQDYunCE
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 5, 2024
दरअसल राजस्थान में लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था जिसमें शेखावाटी अंचल में अग्निवीर स्कीम एक बड़ा कारण बनी थी. बीजेपी की ओर से झुंझुनूं में शुभकरण चौधरी और सीकर में सुमेधानंद सरस्वती चुनाव हार दए थे. ऐसे में अब आने वाले 5 उपचुनावों से पहले बीजेपी सूबे का सियासी नैरेटिव बदलना चाहती है.
संसद में भी उठा था अग्निवीर का मुद्दा
बता दें कि संसद में राहुल गांधी ने अग्निवीर का मुद्दा उठाया था जहां राहुल गांधी ने कहा था कि केंद्र सरकार अग्निवीरों को शहीद का दर्जा नहीं देती है और अग्निवीर की सच्चाई आर्मी को पता है. वहीं राहुल गांधी के बयान के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि अग्निवीर योजना पर विपक्ष गलत बयानबाजी कर भ्रम फैलाने का काम कर रहा है. राजनाथ सिंह ने साफ किया कि अग्निवीर सैनिकों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा.
अग्निवीर पर क्या होली भजनलाल सरकार?
सरकार ने विधानसभा में बताया कि अग्निवीर भी सशस्त्र सेनाओं का अंग है और यदि उसे बैटल कैज्युअल्टी (फैटल) घोषित किया जाता है तो अग्निवीर को भी राज्य सरकार द्वारा कारगिल पैकेज के तहत सभी सुविधाएं दी जाएंगी. बता दें कि किसी सैनिक के शहीद होने पर राज्य सरकार द्वारा घोषित कारगिल पैकेज के तहत सशस्त्र सेनाओं एवं CAPF (पूर्व में CPO) के मुख्यालयों द्वारा जारी बैटल कैज्युअल्टी/ स्थाई विकलांगता प्रमाण-पत्र एवं CAPF (पूर्व में CPO) द्वारा ऑपरेशन कैज्युअल्टी/ स्थाई विकलांगता प्रमाण-पत्र जारी होने पर कारगिल पैकेज दिया जाता है, अब ये अग्निवीर को भी दिया जाएगा.
.