राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaipur: चालान काटने पर भड़का ट्रक ड्राइवर, ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बेरहमी से पीटा...लोहे की रॉड से फोड़ा सिर 

Jaipur News: राजधानी जयपुर के कोटपूतली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां गलत दिशा में आ रहे एक ट्रक का चालान काटने के बाद दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया है. जानकारी के मुताबिक ट्रक...
12:11 PM Jun 27, 2024 IST | Avdhesh

Jaipur News: राजधानी जयपुर के कोटपूतली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां गलत दिशा में आ रहे एक ट्रक का चालान काटने के बाद दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया है. जानकारी के मुताबिक ट्रक ड्राइवर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर जमकर लात घूंसों से पीटा और लोहे की रॉड से सिर फोड़ दिया.

वहीं घटना के बाद एक पुलिसकर्मी घायल होकर सड़क पर गिर गया जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. बता दें कि पूरी घटना कोटपूतली में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पावटा चौकी के पास की है जहां बीते बुधवार शाम करीब 6.30 बजे के करीब ये घटना हुई. इधर घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन कर लिया है.

रॉन्ग साइड से आ रहा था ट्रक

वहीं घटना को लेकर प्रागपुरा थाना अधिकारी राजेश मीणा ने जानकारी दी कि पावटा चौकी पर ट्रैफिककर्मी छोटेलाल और किशन ने एक ट्रक को गलत दिशा में आने पर रोका और चालान काट दिया. इसके बाद ट्रक ड्राइवर आग बबूला हो गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला बोल दिया जहां लात-घूंसों से दोनों की जमकर पिटाई की.

इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने पुलिसकर्मी छोटेलाल पर लोहे की रॉड से हमला कर सिर फोड़ दिया जिसके बाद वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया. इसके अलावा किशनलाल को गंभीर चोटें आई. घटना के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को पावटा CHC में भेजा गया जहां छोटेलाल को गंभीर हालत में जयपुर भेजा गया.

इधर घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी ट्रक ड्राइवर की पकड़कर उसकी भी पिटाई कर दी लेकिन आरोपी अपने साथियों के साथ मौका पाकर फरार हो गया. वहीं फिलहाल पुलिस ने मामले में एक आरोपी को डिटेन कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

10 मिनट तड़पता रहा पुलिसकर्मी

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सिर फूटने के बाद पुलिसकर्मी अचेत होकर सड़क पर गिरा हुआ है गिरने के बाद वह करीब 10 मिनट तक सड़क पर पड़ा रहा. इसके बाद पास के दुकानदारों ने दौड़कर पावटा सीएचसी में दोनों पुलिसकर्मियों को भर्ती करवाया और मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी ड्राइवर को एक बार पकड़ कर पीट दिया जिसके बाद पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया.

Tags :
Crime JaipurJaipurjaipur latest newsJaipur NewsJaipur policejaipur traffic policejaipur traffic policemanjaipur traffic policeman beatenjaipur truck driverkotputli crimeKotputli Newsकोटपूतलीकोटपूतली ट्रक ड्राइवरजयपुर अपराधजयपुर न्यूजजयपुर पुलिस
Next Article