राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaipur MLA Assaulted: रफीक खान के आवास पर हमला, फरियादी बनकर आए आरोपी ने विधायक का गिरेबान पकड़ जमीन पर पटका

Jaipur MLA Assaulted: जयपुर में एक ताजा विवाद ने राजनीति में हलचल मचा दी है। आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और कांग्रेस के मुख्य सचेतक रफीक खान (Jaipur MLA Assaulted) के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। सूत्रों...
02:12 PM Aug 29, 2024 IST | Ritu Shaw

Jaipur MLA Assaulted: जयपुर में एक ताजा विवाद ने राजनीति में हलचल मचा दी है। आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और कांग्रेस के मुख्य सचेतक रफीक खान (Jaipur MLA Assaulted) के साथ मारपीट की घटना सामने आई है।

सूत्रों के अनुसार, एक महिला स्वास्थ्य कर्मी का पति, जिनका नाम विकास चौधरी है, विधायक के आवास के बाहर फरियादी के रूप में आया। आरोप है कि विकास चौधरी ने विधायक रफीक खान के गिरेबान को पकड़ लिया और उनका गला दबाकर उन्हें जमीन पर गिरा दिया। इस घटना के दौरान विधायक रफीक खान और उनके कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और विकास चौधरी की पिटाई कर दी।

पुलिस को सूचित किए जाने के बाद, घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, विकास चौधरी की पत्नी स्वास्थ्य कर्मी हैं और यह विवाद उनके कार्यस्थल से जुड़ा हो सकता है। रफीक खान, जो कि वर्तमान में राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के मुख्य सचेतक हैं, ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस को सूचित किया और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Bundi News: बोरदा गांव में बारिश बहा ले गई पुलिया, ग्रामीण जान हथेली पर लेकर पार कर रहे नदी

Tags :
congress mla rafiq khanjaipur hindi newsJaipur MLA AssaultedJaipur Newspublic hearingRajasthan Newsyouth attacked on congress mla rafiq khanजयपुर की खबरेंफरियादी बनकर आए शख्स ने रफीक खान के पीटाविधायक रफीक खान के साथ आवास पर हुई मारपीट
Next Article