• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaipur: "मिच्छामी दुक्कड़म..." संगठन संभालना है मेरा काम, मदन राठौड़ का यू-टर्न, बोले- नए जिलों पर सरकार करेगी फैसला

Jaipur: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, जो पिछले दिनों गहलोत सरकार में बनाई गई जिलों को रद्द करने की बात कह रहे थे, अब वे इस मामले पर यू टर्न लेते दिखाई दिए हैं। सबसे पहले उन्होंने कांग्रेस...
featured-img

Jaipur: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, जो पिछले दिनों गहलोत सरकार में बनाई गई जिलों को रद्द करने की बात कह रहे थे, अब वे इस मामले पर यू टर्न लेते दिखाई दिए हैं। सबसे पहले उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। मदन राठौड़ ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि उन्हें राष्ट्रीय चरित्र सीखने की जरूरत है। वो विदेश में जाकर भारत की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का षड्यंत्र कर रहे हैं किसी भी कीमत पर राष्ट्र भक्ति नागरिक ऐसा कृति नहीं कर सकता है उन्हें अपनी दादी जी से सीखना चाहिए।

इंदिरा गांधी ने क्या कहा था ?

राठौड़ ने आगे कहा कि, जब उनकी दादी जी विदेश में गई थीं, तो उनका जीप कांड घोटाला में नाम आया था और उनको गिरफ्तार भी किया गया था। जब उनसे विदेश में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नहीं आप भारत की प्रतिष्ठा के खिलाफ फिर से कोई सवाल नहीं करें और ना ही मैं कोई जवाब दूंगी। वो अपनी दादी से सीख लेते। मैं सोचता हूं कि बहुत गलत है और नींदनिय है। खालिस्तान समर्थक और राहुल जी की भाषा मिल रही है, कहीं ना कहीं उनका आपसी तालमेल का जोड़ इस प्रकार का है कि देश को कमजोर करने का षड्यंत्र है। देश की सीमाओं पर किसी प्रकार का विवाद पैदा करने का षड्यंत्र है। जब डॉक लाम में सैनिक संघर्ष कर रहे थे, तो वो चीन में सेनापति से बात कर रहे थे।

अशोक गहलोत के उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के जीएसटी काउंसिल बैठक में नहीं जाने पर किए गए ट्वीट के बारे में बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत जब मुख्यमंत्री थे तो ercp पर कई बार कहा गया कि अपने सेक्रेटरी को तो भेज दीजिए आपका मंत्री नहीं तो सेक्रेटरी तो आए और इसी वजह से ercp का काम 5 साल से तक लटका रहा। बीजेपी में सब कुछ सामान्य है और बहुत अच्छा चल रहा है गहलोत अपना घर संभाले हम अपना घर संभाल रहे हैं।

जिले कम करने की बात से मुकरे राठौड़

गौरतलब है कि मदन राठौड़ का एक ऑडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह सांचौर बीजेपी आईटी विभाग के कार्यकर्ता से बात करते हुए जिलो को कम करने की बात से मुकरते हुए सुने जा सकते हैं। मदन राठौड़ ने यूटर्न लेते हुए कहा कि 'मिच्छामी दुक्कडम' किसी को कुछ दे दिया जाए और उसे वापस लिया जाए, तो दर्द तो होता ही है।' मैं इस विषय पर इसलिए बात नहीं करता क्योंकि यह मेरा विषय है ही नहीं। मेरा विषय संगठन का काम करना है। मेरा विषय परिवार को संभालना जिला बनाना नहीं। जिला बनाना सरकार का काम है राजस्थान में संगठन के बदलाव पर बोलते हुए कहा कि कोई बहुत बड़ा बदलाव होने वाला नहीं है।

यह भी पढ़ें: Tonk: बनास नदी में नहाने गए चचेरे भाई डूबे, एक साथ दो बेटों की मौत से परिवार में मचा कोहराम

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो