राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaipur: जयपुर की MI रोड का नाम गोविंद देव मार्ग ! मिर्जा इस्माइल के नाम पर क्यों भड़के विधायक गोपाल शर्मा?

जयपुर की प्रसिद्ध मिर्जा इस्माइल रोड का नाम गोविंद देव मार्ग रखने की मांग उठी है। विधायक गोपाल शर्मा ने यह मांग की है।
04:54 PM Dec 01, 2024 IST | Rajasthan First

Jaipur MI Road Controversy: राजस्थान की राजधानी गुलाबी शहर जयपुर के चर्चित मिर्जा इस्माइल (MI) रोड का नाम बदलने की मांग की गई है। (Jaipur MI Road Controversy) भाजपा विधायक गोपाल शर्मा का कहना है कि मिर्जा इस्माइल जनविरोधी और कलंकित व्यक्ति था। ऐसे में मिर्जा इस्माइल रोड का नाम बदला जाए और इसका नाम गोविंद देव मार्ग रखा जाए।

'जनता के विरोधी थे मिर्जा इस्माइल'

जयपुर से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने मिर्जा इस्माइल को लेकर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने मिर्जा इस्माइल को देशद्रोही करार देते हुए कहा कि वे जनता के विरोधी और एक धर्म विशेष के समर्थक थे। गोपाल शर्मा ने कहा कि मिर्जा इस्माइल को उनके कार्यकाल के दौरान जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था और यही कारण था कि उन्हें पहले मैसूर और फिर जयपुर से भी हटना पड़ा।

'मिर्जा ने किया देशहित के खिलाफ काम' 

भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने दावा किया कि मिर्जा इस्माइल ने स्वतंत्रता आंदोलन की गतिविधियों को रोकने की कोशिश की थी और लोगों के बीच विभाजन की राजनीति को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि मिर्जा इस्माइल ने हमेशा गुलामी की मानसिकता को बढ़ावा दिया और देशहित के खिलाफ काम किया। वे एक कलंकित व्यक्ति थे, जिन्होंने जनता के हितों के खिलाफ कदम उठाए। जनता ने कभी भी मिर्जा इस्माइल को स्वीकार नहीं किया।

मिर्जा इस्माइल रोड का नाम बदलने की मांग

भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने मिर्जा इस्माइल रोड का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह समय है कि हम गुलामी की मानसिकता से बाहर आएं। मिर्जा इस्माइल जैसे विवादित व्यक्तियों के नाम पर सड़कों का नाम नहीं होना चाहिए। सरकार से अनुरोध है कि इस सड़क का नाम बदलकर गोविंद देव मार्ग रखा जाए। जिससे हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को सम्मान मिले।

यह भी पढ़ें: कनाडा से धमकी, हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा गया- 'गर्दन उड़ जाएगी, ज्यादा फड़फड़ाओ मत

यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कांग्रेस को दी बड़ी सलाह! 'मुस्लिम लीग अपना नाम रखे!'

Tags :
bhajanlal governmentBJP MLA gopal sharmaJaipur MI Road ControversyJaipur NewsMirza Ismail JaipurMirza ismail road jaipurpink cityRajasthan Newsजयपुर न्यूजजयपुर मिर्जा इस्माइल रोडभजनलाल सरकारभाजपा विधायक गोपाल शर्मामिर्जा इस्माइल जयपुरराजस्थान न्यूज़
Next Article