15 साल से इंतजार जारी! जयपुर मेट्रो फेज-2 का सपना हकीकत बनेगा या फिर जुमला रह जाएगा?
Jaipur Metro Phase 2: 2010 में रखी नींव, 2024 में फिर से सर्वे की घोषणा! जयपुर मेट्रो को शहर की ट्रैफिक समस्या का समाधान माना गया था, लेकिन 15 साल बाद भी फेज-2 कागजों से बाहर नहीं आ पाया। फेज-1 का सफर 2015 में शुरू हुआ, लेकिन फेज-2 की पटरियां अब भी सिर्फ फाइलों में दौड़ रही हैं।
सरकारें बदलीं, योजनाएं बनीं, लेकिन मेट्रो फेज-2 पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। 2011 से लेकर अब तक कई बार कोशिशें हुईं, लेकिन सभी योजनाएं धूल फांकती रहीं। (Jaipur Metro Phase 2)अब 19 फरवरी को पेश हुए बजट में एक बार फिर उम्मीद की किरण जगी है। सरकार ने घोषणा की है कि दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन (DMRC) की मदद से 12 हजार करोड़ की लागत से नया सर्वे कराया जाएगा। लेकिन सवाल वही है....क्या इस बार फेज-2 सच में पटरी पर आएगा या फिर यह भी सिर्फ एक और वादा बनकर रह जाएगा?
जयपुर मेट्रो फेज-2 अधर में
जयपुर में मेट्रो फेज-2 की योजना 2011 में बनी थी, लेकिन 15 साल बाद भी प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया। दो बार भाजपा और दो बार कांग्रेस सरकारें आईं, हर बार नई डीपीआर बनी, करोड़ों रुपए खर्च हुए, लेकिन मेट्रो की पटरियां अब तक नहीं बिछ पाईं।
सबसे पहली योजना धरी की धरी रह गई
दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन (DMRC) ने पहली डीपीआर तैयार की। प्रस्तावित रूट: सीतापुरा से अंबाबाड़ी (20 स्टेशन, एलिवेटेड अंडरग्राउंड ट्रैक)। लागत ज्यादा होने की वजह से सरकार ने इसे ठुकरा दिया।
रूट बढ़ाया, फिर भी मंजूरी नहीं
भाजपा सरकार ने फ्रांस की इजिस रेल कंपनी को डीपीआर रिवाइज करने को कहा। नया रूट: अंबाबाड़ी से विश्वकर्मा रोड नंबर 12 (23 किमी, 29 स्टेशन)। सरकार को यह भी मंजूर नहीं हुआ, मेट्रो फिर अटकी।
कोच कम किए, फिर भी हरी झंडी नहीं मिली
कांग्रेस सरकार ने दिल्ली मेट्रो से डीपीआर दोबारा बनवाई।कोच की संख्या 6 से घटाकर 3 कर दी, स्टेशन 20 रखे गए। लेकिन यह डीपीआर भी सरकार को पसंद नहीं आई।
सरकार बदली, योजना भी बदल गई
तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने फिर से दिल्ली मेट्रो को डीपीआर बनाने को कहा। लेकिन दो साल तक डीपीआर नहीं बनी और 2023 में कांग्रेस की सरकार चली गई।
क्या इस बार मेट्रो आएगी?
भजनलाल शर्मा सरकार ने फरवरी 2024 में नई डीपीआर की घोषणा की। इस बार रेलवे की राइट्स कंपनी को डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। 5 करोड़ रुपए खर्च करने की बात कही गई।
क्या जयपुर को मिलेगा मेट्रो फेज-2?
15 साल में 5 बार डीपीआर तैयार हुई, लेकिन हर बार सरकारें बदलने के साथ योजनाएं भी बदल गईं। अब सवाल उठता है कि क्या इस बार सच में जयपुर मेट्रो फेज-2 की शुरुआत होगी, या यह भी सिर्फ कागजी योजना बनकर रह जाएगी?
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2025: राइजिंग राजस्थान के बाद भजनलाल सरकार का पहला बजट, दिया कुमारी का ऐलान - राजस्थान में अब
यह भी पढ़ें: किरोड़ी मीणा के फोन टैपिंग पर बवाल! सरकार बोली – नहीं हुई टैपिंग…कांग्रेस पूछा – फिर कार्रवाई कब करेंगे?