• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट: अब तक 8 की मौत..कई लोग लापता ! PM ने जताया दुख, 2 लाख की मदद का ऐलान

जयपुर गैस टैंकर हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। PM मोदी ने दुख जताया, राहत पैकेज का ऐलान किया।
featured-img

Jaipur LPG Tanker Blast Incident: जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। (Jaipur LPG Tanker Blast Incident) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जयपुर में हुए इस भयावह हादसे पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सहायता राशि भी जारी की है। घटना के चार घंटे बाद भी हाई-वे बंद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

अब तक 8 की मौत, कई यात्री लापता

जयपुर में गैस टैंकर हादसे में अब तक 8 मौत हो चुकी हैं। गैस टैंकर में ब्लास्ट के बाद हाई-वे पर चल रहे कई वाहन आग की चपेट में आ गए। इनमें एक पैंसेजर बस भी थी, जो पूरी तरह जल गई। बताया जा रहा है बस उदयपुर से आ रही थी, जिसे सुबह 6.30 बजे जयपुर पहुंचना था। मगर इससे पहले ही बस गैस टैंकर हादसे का शिकार हो गई। इस बस में 35 यात्री सवार थे, जिनमें से 20 झुलस गए। जबकि बाकी लोग अभी लापता हैं, जिनकी तलाश चल रही है। एक ट्रक भी इस हादसे में जल गया, जब आग बुझी तो इसमें ड्राइवर कंडक्टर की लाश मिली।

एक किलोमीटर एरिया में फैली आग

यह भयावह हादसा जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर हाई-वे पर DPS स्कूल के पास हुआ। यहां LPG गैस ले जा रहे टैंकर को यू टर्न लेते वक्त कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर सीधे टैंकर के नोजल पर लगी, जिससे पहले गैस का रिसाव हुआ और कुछ ही देर में आग लग गई। यह आग कुछ ही सैकंड में करीब एक किलोमीटर एरिया में फैल गई। जिससे 35 से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए।

PM ने जताया दुख, सहायता राशि का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि जयपुर अजमेर राजमार्ग पर दुर्घटना में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। पीएमओ की तरफ से मृतक आश्रितों को दो लाख और घायलों को एक लाख की सहायता राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:Jaipur Fire Incident: पेट्रोल पंप, गाड़ियां, फैक्ट्री और इंसान...सब जल कर राख,चश्मदीदों ने बताया कैसा था मंजर?

यह भी पढ़ें: जयपुर में भयावह अग्निकांड! LPG टैंकर फटने से 5 लोग जिंदा जले...फोटो में देखिए हादसे का खौफनाक मंजर!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो