राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jaipur Tanker Blast: कैसे हुआ जयपुर गैस टैंकर हादसा! 14 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन; जांच के लिए SIT गठित

Jaipur LPG Tanker Blast Incident:20 दिसंबर की सुबह राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ भांकरोटा गैस टैंकर हादसा पूरे देश को झकझोर कर रख गया। एक एलपीजी टैंकर के ब्लास्ट के बाद अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया और...
07:00 PM Dec 21, 2024 IST | Rajesh Singhal

Jaipur LPG Tanker Blast Incident:20 दिसंबर की सुबह राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ भांकरोटा गैस टैंकर हादसा पूरे देश को झकझोर कर रख गया। एक एलपीजी टैंकर के ब्लास्ट के बाद अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया और हाईवे पर कई वाहन इसकी चपेट में आ गए। भीषण आग ने एक-एक कर वाहनों को जलाकर राख कर दिया, (Jaipur LPG Tanker Blast Incident) जिससे मौके पर मौजूद 14 लोगों की मौत हो गई और 44 लोग बुरी तरह झुलस गए। इस हादसे ने न केवल राज्य, बल्कि पूरे देश को हैरान कर दिया है। अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ और इसकी जिम्मेदारी किसकी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए, राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।

SIT  में ये पुलिस अधिकारी शामिल

जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने शनिवार को एसआईटी का गठन किया, जिसमें विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस जांच कमेटी में एडिशनल डीसीपी आलोक सिंगल, एसीपी हेमंत शर्मा, एसीपी राजेंद्र रावत, एसएचओ मनीष गुप्ता और एसएचओ किरण सिंह को शामिल किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की एक टीम भी घटना की जांच करने के लिए मौके पर पहुंची थी। अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।

2 बस समेत 35 वाहन जले

जानकारी के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार की तड़के 5-6 बजे के बीच हुआ। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांकरोटा के पास एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट हुआ और गैस चारों तरफ फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां से गुजर रही बस समेत कई ट्रक, कार आग की चपेट में आ गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कम से कम 35 वाहन जल गए, जिनमें 29 ट्रक और दो बस सहित अन्य गाड़ियां शामिल हैं।

पाइप बनाने की फैक्ट्री तबाह

यह हादसा इतना भयंकर था कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पाइप बनाने वाली एक फैक्टरी भी तबाह हो गई और पाइप पिघल गए हैं। हादसे में राष्ट्रीय राजमार्ग का करीब 300 मीटर का हिस्सा प्रभावित हुआ, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। एक स्कूल वैन चालक ने बताया कि आग की लपटें एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं और वहां अफरातफरी मची हुई थी।

पुलिस कमिश्नर ने बताई हादसे की वजह

जयपुर के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, हाईवे पर एलपीजी टैंकर से एक ट्रक टकरा गया। इससे टैंकर के पीछे का नोजल टूट गया और गैस लीक हो गई, जिससे भीषण आग लग गई। उन्होंने कहा, "टैंकर के पीछे के वाहनों में आग लग गई। दूसरे ओर से आ रहे अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। अचानक हुई घटना के कारण वाहन आपस में टकरा गए।" जोसेफ ने कहा, "गैस लीक होने के कारण इलाका ‘गैस चैंबर’ जैसा बन गया। आग बहुत तेजी से फैल गई, जिससे वाहनों के अंदर बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: जयपुर गैस टैंकर हादसा: दुर्घटना या कुछ और? हाइवे और घटनास्थल से उठ रहे कई गंभीर सवाल!

यह भी पढ़ें: ऐसी मौत किसी को ना मिले….” जयपुर अग्निकांड की भेंट चढ़े बेगुनाह, आखिर कौन देगा इन सुलगते सवालों के जवाब?

Tags :
bhankrota fire accidentbhankrota fire incidentfire in jaipurfire incident in bhankrotajaipur ajmer highway accidentjaipur breaking newsjaipur fire accidentjaipur fire tragedyJaipur LPG Tanker Blast Incidentjaipur news todayJaipur Police CommissionerPetrol Pump FireSIT investigation startedएसआईटी जांचजयपुर अजमेर हाईवे हादसाजयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट
Next Article