राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट में घायलों के लिए 'देवदूत' बने स्थानीय लोग, अब पुलिस करेगी सम्मान

जयपुर पुलिस गैस टैंकर ब्लास्ट हादसे में घायलों की मदद करने वाले मददगार लोगों का सम्मान करेगी।
11:04 AM Dec 23, 2024 IST | Rajasthan First

Jaipur LPG Tanker Blast Incident: जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट केस में खुद की जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद करने वाले देवदूतों का सम्मान होगा। (Jaipur LPG Tanker Blast Incident) राजस्थान पुलिस गैस टैंकर ब्लास्ट के बाद पीड़ितों की मदद करने वाले लोगों को चिह्नित कर रही है। इसके बाद इन सभी मददगारों का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है।

अग्निकांड पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने में की मदद

जयपुर में दो दिन पहले अजमेर हाई-वे पर कंटेनर की टक्कर से गैस टैंकर में ब्लास्ट हो गया था। टैंकर से निकली आग ने 40 वाहनों को जलाकर राख कर दिया, वहीं इस हादसे में 13 लोगों की जान चली गई। जबकि कई लोग आग में झुलस गए थे, जिन्हें आसपास मौजूद लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग से निकाला और अस्पताल पहुंचाने में मदद की। जिससे कई जिंदगियां मौत के मुंह में जाने से बच गईं।

स्थानीय लोगों ने बचा लीं कई जिंदगियां

जयपुर में गैस टैंकर ब्लास्ट हादसे में कई लोग 60 फीसदी से ज्यादा झुलस गए। इनमें कई लोग गंभीर हालत में सड़क पर मदद मांगते नजर आए, स्थानीय लोगों ने इन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। जिससे इन घायलों को सही समय पर इलाज मिल सका और इनकी जिंदगी बच गई। अब ऐसे मददगारों का राजस्थान पुलिस की ओर से सम्मान किया जाएगा।

मददगारों का सम्मान करेगी जयपुर पुलिस

जयपुर गैस टैंकर अग्नि पीड़ितों की मदद करने वालों को चिह्नित करने के लिए जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें गैस टैंकर हादसे के दौरान खुद की जान जोखिम में डालकर पीड़ितों की मदद करने वाले मददगार लोगों को चिह्नित करने को कहा गया है। इसके साथ ही इस काम के लिए बगरु सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन में टीम बनाई गई है। मददगारों को चिह्नित करने के बाद पुलिस इन्हें सम्मानित करेगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: आज मौसम खराब है...बीकानेर, श्रीगंगानगर सहित कई जिलों में बारिश, जयपुर में भी छाए बादल

यह भी पढ़ें: Rajasthan:कांग्रेस का काला सच! भाजपा मंत्री ने किया बड़ा खुलासा, बाबासाहेब को हराने की साजिश

Tags :
bhankrota fire incidentfire incident in bhankrotaJaipur Gas Tanker blastJaipur LPG Tanker Blast IncidentJaipur policeRajasthan NewsRajasthan Policeजयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्टजयपुर पुलिसभांकरोटा अग्निकांड जयपुरराजस्थान न्यूज़राजस्थान पुलिस
Next Article